नंदनमारा में हुई 9लाख रूपयों की चोरी, बेटी ने ही अपने दो पुरूष मित्रों के साथ चोरी की घटना को दिया था अंजाम

शहर मे हुये चोरी का चंद घंटो मे पर्दाफास

कांकेर । शहर मे हुये चोरी का चंद घंटो मे पर्दाफास 8 लाख 14हजार रूपये नगद हुए बरामद, 5घण्टें के अंदर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, चोरो के द्धारा चोरी किये रकम खर्च होने से पहले ही पुलिस ने किया बरामद

प्रार्थिया चरणबती कोर्राम पति स्व. कुवंर सिंह कोर्राम उम्र 65 नंदनमारा कांकेर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसके हिस्से कि लगभग 1.5 एकड़ जमीन नंदनमारा बाईपास मे स्थित है उसमे से लगभग 75 डिसमील जमीन को सम्बलपुर निवासी स्वरूप चंद जैन को 04 माह पहले 12 लाख रूपये में बेची थी, जिसको बेचने के बाद मिले 12 लाख रूपये को अपने निवास मे लोहे के आलमारी मे रखी थी। उसमे से लगभग 03 लाख रूपये स्वंय के घर बनाने मे खर्च हो गया है  लगभग 09 लाख रूपये अपने आलमारी में रखी थी, जिसे दिनॉक 09 मई 2024 को रात कोई अज्ञात चोर ने प्रार्थिया घर मे रात मे घुसकर आलमारी तोड़कर रखे पैसे को चोरी कर लिया है। कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर जांच मे लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई के एलेसिला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहसिन खान के पर्यवेक्षण मे थाना कांकेर से दो टीम उप निरीक्षक राम कुमार साव एंव प्र.आर. 203 ओमप्रकाश के नेतृत्व मे टीम का गठन कर मामले के अज्ञात आरोपियो एंव चोरी गये माल मुसरूका के पता साजी हेतु रवाना किया गया। विवेचना के दौरान मुखबीर से सुचना मिला कि नंदनमारा मे हुये चोरी के संदिग्ध महिला प्रार्थिया की बेटी सुरेखा मरकाम पति स्व. आत्माराम मरकाम निवासी मानिकपुर थाना नरहरपुर जिला कांकेर को मुखबीर सुचना पर गोविन्दपुर की ओर पुलिस टीम रवाना हुई थी। जिसे देखकर संदेही महिला भागने का प्रयास कर रही थी जिसे घेराबंदी कर संदेही महिला को पकडकर अभिरक्षा मे लेकर कडाई से पुछताछ करने पर बताई कि उसे पैसे की जरूरत होने पर उसकी मां जमीन बेचकर 09 लाख रूपये अपने पास रखी थी जिसमे से कुछ पैसे देने के लिये बोली जो पैसे देने से मना कर दी तब अपने अन्य दो पुरूष मित्र सोमारू पांडे, पिता अंकालू राम पांडे निवासी अंण्डी थाना कोरर एंव शीतल नायक उर्फ कांता, पिता स्व. पन्ना लाल नायक निवासी टिकरापारा कांकेर से मिलकर अपने मां के घर नंदनमारा के आलमारी मे रखे पैसे के बारे मे दोनो सहयोगी को बताकर दिनॉक 09 मई के रात्रि करीबन 12 से 01 बजे के बीच में जब घर के अन्य सदस्य गहरी नीद मे सो गये थे तब अपने साथियो को फोन के माध्यम से बुलाकर अपने मां के घर मे रखे 09 लाख रूपये को चोरी करवायी है। आरोपिया ने अपने मेमोरेण्डम कथन पर कबूल किया कि स्वंय तीन लाख रूपये अपने बेडरूम के पंलग मे छुपाकर रखी है शेष रकम को अपने दोनो सहयोगियो को दे दी है उक्त तीन लाख रूपये को आरोपिया के कब्जे से बरामद किया गया आरोपी सोमारू पांडे का पता तलाश किया गया जो कि माकडी चैक मे मिला जो पुलिस वाहन को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे अभिरक्षा मे लेकर कडाई से पुछताछ करने पर अन्य सर्थिया के साथ चोरी करना कबूल किये है आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर उनके पास रखे थैले से तीन लाख रूपये नगद बरामद किया गया। बाद अन्य आरोपी शीतल नायक उर्फ कांता का पता तलाश किया गया जो ज्ञानी चैक मे पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे अभिरक्षा में लेकर लेकर कडाई से पुछताछ करने पर अन्य सर्थिया के साथ चोरी करना कबूल किये है आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर उनके पास रखे थैले से दो लाख 14 हजार 500 रूपये नगद बरामद किया गया। आरोपियो के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से दिनॉक 12 मई को गिरफतार किया गया है जिसे न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है। उल्लेखनीय है कि मामले के आरोपी समारू राम पांडे पूर्व का आरोपी है जो थाना कोरर के अपराध क्रमाक 60/22 धारा 498(क), 304(बी) भादवि का आरोपी है एंव अन्य आरोपी शीतल नायक उर्फ कांता के विरुद्ध थाना कांकेर मे अपराध क्रमाक 179/13 धारा 13 जुआ एक्ट, अपराध क्रमाक 431/14 धारा 36(सी) आबकारी एक्ट अपराध क्रमाक 103/19 धारा 13 जुआ एक्ट 9 अपराध क्रमाक 293/21 धारा 13 जुआ एक्ट अपराध क्रमाक 156/22 धारा 294, 323, 506, 325, 186, 353, 34 भादवि मे आरोपी है। प्रकरण के विवेचना कार्यवाही मे उप निरी. राम कुमार साव, सउनि भुनेश्वरी भगत, प्र.आर 203, आरक्षक शक्ति सिह, शैलेन्द्र सोरी, डुमेश साहू, म.आर. गणेश्वरी कोडोपी, अंजली गोटा का विशेष योगदान रहा।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कत्थक गुरू रामलाल बरेठ की कलासाधना को राष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचा

Mon May 13 , 2024
दिल्ली में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मिला पद्मश्री सम्मान बिलासपुर, 13 मई 2024/ रायगढ़ घराने के प्रसिद्ध कत्थक गुरू रामलाल बरेठ की कलासाधना को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। 9 मई को उन्हे राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के हाथों देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री से […]

You May Like