स्वास्थ्य सयोंजक कर्मचारी संघ ने दिया 15 दिवस का अल्टीमेटम ,पुरे प्रदेश में बंद होगी यू विन एंट्री सहित ऑनलाइन रिपोर्टिंग 

बीजापुर। प्रांत एवं जिला स्तरीय ज्ञापन कार्यक्रम मे 33 जिलो के सी एम एच ओ के माध्यम से संचालक एवं अपर मुख्य सचिव को सौपा गया ज्ञापन

प्रदेश के 5200 उप स्वास्थ्य केंद्रो में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको से ऑनलाइन डाटा एंट्री कार्य का विरोध अब पूरे प्रदेश मे एक स्वर मे उठने लगे है,स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी नर्सिंग संवर्ग / क्लीनिकल संवर्ग के कर्मचारी है,इनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण, प्रसव ,ओपीडी, पल्स पोलियो कार्यक्रम,महामारी नियंत्रण कार्यक्रम के साथ साथ विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रम का क्रियान्वन किया जाता है,किन्तु विभाग द्वारा इनके मूल कार्य के अतिरिक्त अन्य संवर्ग के कार्य डाटा एंट्री का कार्य लिया जा रहा है,जिसमे कर्मचारीयो का कहना है की वह नर्सिंग/क्लिनिकल कार्य के लिए प्रशिक्षित है एवं वे आम जनता को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं एवं अन्य योजनाओं का लाभ पहुचाने का कार्य करते हैं ,किंतु विभाग द्वारा अन्य संवर्ग का कार्य लिए जाने से मूल कार्य प्रभावित हो रही है संघ के प्रदेश अध्यक्ष टारज़न गुप्ता एवं प्रदेश सचिव प्रवीण ढिड वंशी ने बताया की स्वास्थ्य संयोजक संवर्ग कर्मचारियों के भर्ती नियम एवं नियुक्ति अनुसार किसी भी प्रकार का ऑनलाइन डाटा एंट्री करने सम्बन्धी तकनिकी कम्प्यूटर ज्ञान नही मांगा गया है और ना ही इस तरह का कार्य पूर्व मे लिया जाता था,किन्तु वर्तमान मे स्वास्थ्य सेवाये प्रदान करने के साथ रिकार्ड ,रजिस्टर मेंटेन करने के बाद ,सभी रिकार्ड को ऑनलाइन डाटा एंट्री करने की अनावश्यक दबाव भी स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारीयों को उच्चाधिकारियों द्वारा दिया जाता है,जिसके कारण कर्मचारी अपने कार्यलयीन समय मे स्वास्थ्य सेवाएं देने के पश्चात अपने निजी समय मे शाम / रात को कम्प्यूटर ऑपरेटर की सहायता से स्वमं की व्यय से डाटा एंट्री का कार्य करवा रहे है,यह कार्य शाम/रात को होने की वजह से परिवार को समय नही दे पा रहे है ,जिसके वजह से सभी कर्मचारियों मे भारी आक्रोश का माहौल है,अतिरिक्त गैर प्रशिक्षिकीय कार्य लिए जाने से कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है पूर्व मे ऑनलाइन डाटा एंट्री का कार्य के लिए जे ऐस ए/ पी ए डी ए,कप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती की गई है और इनके द्वारा समस्त ऑनलाइन डाटा एंट्री का कार्य लिया जाता था,किन्तु वर्तमान मे नर्सिंग संवर्ग/से प्रशिक्षित कर्मचारीयो से ऑनलाइन कार्य दिये जाने अतिरिक्त कार्यभार हो रही है,जिससे समस्त स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी द्वारा 33 जिले के सी एम एच ओ के माध्यम से एवं प्रांत टीम द्वारा संचालक एवं मुख्य सचिव , मिशन संचालक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के नाम ज्ञापन सौपेंगे,समस्याओ का समाधान नही होने की स्थति मे समस्त ऑनलाइन कार्य 22 अक्टूबर 2024 से बंद कर ,अपने मूल कार्य स्वास्थ्य सेवाएं सम्पादित करेंगे 

तत्संबंध में ज्ञापन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी आर पुजारी सर को ज्ञापन दिया गया जिसमे जिला अध्यक्ष शेख फारूख, जिला महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष प्रमिला शकनी, जिला प्रवक्ता संगीता उप्पल, जिला प्रचार प्रसार मंत्री अश्वन कावड़े सक्रिय सदस्य कल्पना कर्मरका, ब्लॉक अध्यक्ष सुषमा किंडो, ब्लॉक उपाध्यक्ष सोनू राम कुडियम, ब्लॉक सचिव सुनीता तोगर, लच्छिदर मांझी, कैलाश मांझी,सुनील तलांडी, लच्छिदर मांझी, शामिल थे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नक्सलियों द्वारा बिछाए आईईडी में पैर गवाने वाले नक्सल पीड़ितों को मिला कृत्रिम पैर का सम्बल

Fri Oct 11 , 2024
आभार जताने अपने कृत्रिम पैर से चलकर उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा के निवास पहुंचे नक्सल पीड़ित बीजापुर, 11 अक्टूबर 2024/ वनोपज संग्रहण या खेती कार्य जैसे अपनी दैनिक जीवनचर्या के बीच जंगलों के रास्ते गुजरते समय नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बमों में ब्लास्ट की अलग-अलग घटनाओं में अपना पैर गंवाकर […]

You May Like

Breaking News