भीषण गर्मी के कारण शाला प्रवेश उत्सव एक सप्ताह आगे बढ़ाने के निर्देश छत्तीसगढ़ में शासकीय और निजी स्कूल 26 जून से खुलेंगे

मुख्यमंत्री ने बच्चों के स्वास्थ्य और अभिभावकों की चिन्ता को देखते हुए लिया फैसला छत्तीसगढ़ में शासकीय और निजी स्कूल 26 जून से खुलेंगे

 

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शाला प्रवेश उत्सव की तिथि को 18 जून से एक सप्ताह आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस तारतम्य में राज्य के सभी स्कूलों में 25 जून तक अवकाश रखने के निर्देश है। अब राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे और 26 जून से खुलेंगे। 26 जून से ही शालाओं में प्रवेश के लिए उत्सवों का आयोजन होगा।

छत्तीसगढ़ में गर्मी और हीट वेव के कारण ये फैसला लिया गया है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गर्मी अपने पीक पर है। ज्यादातर लोग गर्म होते मौसम से परेशान हैं। लू और धूप से आम लोगों को दिक्कत हो रही है। बच्चों को गर्मी में होने वाली परेशानी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। अभिभावकों में भी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई है। गौरतलब है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के बड़ी संख्या में अभिभावकों का निवेदन आ रहे थे, जिसके चलते सरकार ने ग्रीष्मकालीन अवकाश को 26 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बलौदाबाजार हिंसा की निष्पक्ष व CBI जांच को लेकर बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी'शहर/ग्रामीण' का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

Tue Jun 18 , 2024
सभ्य है हमारा सतनामी समाज,घटना के पीछे भाजपा का हाथ-दीपक बैज पीसीसी अध्यक्ष घटना की निष्पक्ष जांच करें राज्य सरकार, बेगुनाह सतनामी समाज के लोगों को गिरफ्तार कर बरत रही बर्बरता-मोहन मरकाम,पूर्व मंत्री जगदलपुर|आज प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के आह्वान पर बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी शहर/ग्रामीण के द्वारा प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष […]

You May Like

Breaking News