सभ्य है हमारा सतनामी समाज,घटना के पीछे भाजपा का हाथ-दीपक बैज पीसीसी अध्यक्ष
घटना की निष्पक्ष जांच करें राज्य सरकार, बेगुनाह सतनामी समाज के लोगों को गिरफ्तार कर बरत रही बर्बरता-मोहन मरकाम,पूर्व मंत्री
जगदलपुर|आज प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के आह्वान पर बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी शहर/ग्रामीण के द्वारा प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व कार्यक्रम प्रभारी मोहन मरकाम की उपस्थिति में संभाग मुख्यालय जगदलपुर के सिरहासर में बलौदाबाजार में हुई हिंसक घटना को लेकर व घटना की निष्पक्ष व CBI जांच की मांग साथ ही राज्य सरकार की लचर कानून व्यवस्था के विरोध में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया
धरना प्रदर्शन के दौरान जगदलपुर एसडीएम को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया
शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा आज प्रदेश कॉंग्रेस के आह्वान पर बलौदाबाजार में हुई घटना की CBI जांच व लचर कानून व्यवस्था के विरोध में प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज इस कार्यक्रम के प्रभारी मोहन मरकाम सहित कॉंग्रेस पदाधिकारियो की उपस्थिति में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम जगदलपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। मौर्य ने कहा जब से बीजेपी की सरकार बनी पूरे प्रदेश में हिंसक घटनाए बढ़ गई है न ही कानून व्यवस्था न ही कोई विकास कार्य सिर्फ तरह तरह की घटनाएं प्रदेश में हो रही है..प्रदेश को ठीक ढंग से नही सम्भालने वाले बीजेपी की सांय सरकार को तत्काल अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए सत्ता की लोलुपता में सांय सरकार कोई भी प्रदेश की जनता के हित हेतु कार्य नही कर रही है सतनामी समाज हर सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहता है और इस तरह की हिंसक घटना करना ये समाज का कार्य नही बल्कि इस समाज के आड़ में कुछ उपद्रवियों के द्वारा यह कुत्सित कार्य किया गया है प्रदेश सरकार को इसकी CBI जांच कर उन उपद्रवियों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए बेगुनाहों को परेशान नही करना चाहिए
प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने उद्बोधन में कहा, आज भाजपा की सरकार जंहा है वह प्रदेश जल रहा है हिसंक घटनाएं दिन ब दिन बढ़ रही है..पिछले सालभर से मणिपुर जल रहा है। हरियाणा भी जला था। अब भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ को भी मणिपुर की तरह जलाना चाहती है। धर्म की आड़ में राजनीति करना भाजपा से अच्छा कोई नहीं जान सकता है।श्री दीपक बैज ने आगे कहा कि सतनामी समाज के लोगों ने सरकार से CBI जांच की मांग की थी।परन्तु सरकार ने उनकी एक बात नहीं सुनी..बल्कि धार्मिक स्थल पर घटित घटना की जांच छोड़कर सभ्य समाज को बदनाम करने की साज़िश कर रही है..बैज ने कहा कि प्रदेश की छ्त्तीसगढ़ सरकार के नियंत्रण में कानून व्यवस्था नहीं है।आज भाजपा सरकार के खिलाफ हम एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।सतनामी समाज साफ सुथरा और सभ्य समाज है और इस घटना के पीछे सिर्फ और सिर्फ भाजपा के लोगों का ही हाथ है..जिसकी निष्पक्ष जांच करना चाहिए वरना छत्तीसगढ़ से सांय सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और CG सरकार के पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने अपने उद्बोधन में कहा कि, बलौदाबाजार हिंसा मामले में सरकार सिर्फ बेगुनाहों व सभ्य सतनामी समाज के लोगों की गिरफ्तारी कर रही है।और इसके पीछे साज़िश रचने वाले असली गुनहगारों को बचा रही है।भाजपा की सरकार ने 500 से अधिक बेगुनाहों को गिरफ्तार कर उनके साथ बर्बरतापूर्वक बदसुलूकी कर रही है तरह तरह की जेल में यातनाएं दी रही है जो कि सीधा सीधा युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है..छत्तीसगढ़ के इतिहास में कभी इतनी बड़ी घटना नही हुई है जुमा जुमा कुछ ही महीनों की सरकार में इस तरह की घटना होना पूरी तरह सरकार की फेलियर का प्रतीक है छत्तीसगढ़ के विकास में सतनामी समाज का बहुमूल्य योगदान रहा है.. और ये सरकार उन्ही को परेशान कर रही है. अपनी नाकामी के लिए इस सरकार को खुद अपने कार्यभार से इस्तीफा दे देना चाहिए..क्योंकि भाजपा सरकार कानून व्यवस्था सम्भालने में पूरी तरह नाकाम साबित हो चुकी है..कॉंग्रेस पार्टी इस घटना निष्पक्ष जांच की मांग कर जेल में बंद सारे बेगुनाहों को तत्काल प्रभाव से रिहाई की मांग करता है
वही इस कार्यक्रम में मंच का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने किया.
इस दौरान pcc चीफ़ दीपक बैज, पूर्व pcc अध्यक्ष/कार्यक्रम प्रभारी मोहन मरकाम,सुशील मौर्य,निगम अध्यक्ष कविता साहू, मिथलेश स्वर्णकार,जतिन जायसवाल, उमाशंकर शुक्ला,अंगद प्रसाद त्रिपाठी,फतेह सिंह परिहार,लता निषाद, चंपा ठाकुर,रामशंकर राव, अनवर खान,अवधेश झा, अपर्णा बाजपेयी, पार्षद विक्रम दांगी,कमलेश पाठक,बलराम याडव,सुशीला बघेल, पँचराज,रविशंकर तिवारी,रोजविन दास,अजय बिसाई, ज़ाहिद हुसैन,सेमियल नाथ,अल्ताफ खान,महेश द्विवेदी,राकेश चौधरी, असीम सुता,विक्रम लहरे,उपेंद्र बांदे, आशीष मिश्रा,ब्लॉग अध्यक्षगण सहदेव नाग,बीरसिंह, चंद्रशेखर, गणेश बघेल,लक्ष्मण पटेल,मानसिंह बघेल, अनुराग महतो,शादाब अहमद, सायमा अशरफ,नीलम कश्यप,विशाल खम्बारी,ज्योति राव,एस नीला,अंकित सिंह,विक्रांत सिंह, रमेश बघेल, ईश्वर बघेल, गौतम पाणिग्रही, दुर्योधन पाणिग्रही, गौरव अयंगर,हरिशंकर, जयमोहन बिसाई, लोकेश चौधरी,नरेंद्र भवानी,मोहसिन, बाबा जमील खान, सहित पंच सरपंचगण,विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व कार्यकर्ता,महिला कॉंग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई,सेवादल के कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण सहित अन्य मौजूद रहे.