ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी लोहंडीगुड़ा द्वारा रायपुर में हुए लोहंडीगुड़ा छात्र की हत्या के विरोध में किया एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

कहां हैं विष्णु का सुशासन,आदिवासी मुख्यमंत्री के होते हुए प्रदेश के आदिवासी ही नही है सुरक्षित-सुशील मौर्य

जगदलपुर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के निर्देश पर लोहंडीगुड़ा ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कॉंग्रेसियो ने राजधानी रायपुर में लोहंडीगुड़ा के 21 वर्षिय छात्र मंगल मुरिया की आपराधिक तत्वों द्वारा पीट पीटकर हुए हत्या के विरोध व प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार के विरुद्ध एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर लोहंडीगुड़ा तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा,अपने माँ बाप का नाम रौशन करने गए मंगल मुरिया का शव भाजपा के राज में घर वापस आएगा तो उसके परिजनों पर क्या बीतेगी इसका जवाब भाजपा के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को देना चाहिए, बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा क्षेत्र के निवासी मंगल मुरिया रायपुर के निजी विश्वविद्यालय में पड़ रहा था और आदिवासी समुदाय से आता है वही प्रदेश के मुख्यमंत्री भी आदिवासी समाज से है एक आदिवासी मुख्यमंत्री के राज में खुद आदिवासी सुरक्षित नहीं है,साथ ही प्रदेश के बाकी लोगों की क्या सुरक्षा रहेगी, यह घटना बेहद निंदनीय है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है..आज इसी घटना के विरोध में ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी लोहंडीगुड़ा द्वारा एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है

ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ने बताया, जब से भाजपा की सरकार बनी है छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन चुका है,अपने भविष्य को रायपुर के एक निजी कॉलेज में पड़ रहे आदिवासी छात्र को लिफ्ट मांगना भारी पड़ गया, सरेआम गाड़ी पर बैठाकर ले जाना और छीना झपटी कर पीट-पीट कर मार दिया गया इससे स्पष्ट है। भाजपा राज में पुलिस निष्क्रिय और निकम्मी बन गई है

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जनपद उपाध्यक्ष,योगेश बैज,केदार ढेक, सहदेव नाग, मालती बैज, सूरज कश्यप, जावेद खान, आदित्य बिसेन, भंवर मौर्य, विशाल खम्बारी, नीलम कश्यप, जयंती यादव, सीमाँचल ठाकुर, लक्की श्रीवास्तव, विजय उइके आदि मौजूद रहे.

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बस्तर पुलिस ने खोजे 21 लाख के गुम मोबाइल

Thu Jul 4 , 2024
जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को 134 लोगों को उनके गुम मोबाइल लौटाए तो उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई। पूर्व में गुम हुए इन मोबाइल की लोग उम्मीद छोड़ चुके थे। पुलिस को मोबाइल ढूंढने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बस्तर एसपी शलभ कुमार सिन्हा […]

You May Like