बीजापुर 22 अप्रैल 2024- बीजापुर सुदूर संवेदनशील और माओवाद प्रभावित ईलाका है यहां प्रतिदिन हेलीकाप्टर आना-जाना लगा रहता है। यहां के बच्चों में हेलीकाप्टर को लेकर कौतहूल बना रहता है। आसमान में हेलीकाप्टर को उड़ते देख सभी बच्चें चाहते हैं कि हम भी करीब से देखें, हेलिकॉप्टर को देखें उसमें बैठें।
कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने बच्चों की जिज्ञासा को शांत करने अभिनव पहल करते हुए 100 से अधिक बच्चों को हेलिपैड बुलाया जिसमें समर्थ के दिव्यांग बच्चे, बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी सहित एकलव्य आदर्श विद्यालय में बालक-बालिकाओं ने हेलिकॉप्टर में बैठकर अपनी जिज्ञासा को शांत करने की कोशिश की हेलिकॉप्टर में बैठकर बच्चे बहुत उत्साहित नजर आए और हैलीकाप्टर के पायलेट ने हेलीकाप्टर के लेडिंग, टेकऑफ इंजन सहित विभिन्न फंक्शन एवं उसको कैसे ऑपरेट करते हैं विस्तार से बताया बच्चों ने पायलेट से कई सवाल पूछे ऊचांई पर जाने पर जमीन कैसे दिखती है। पेट्रोल से चलता है कि डीजल से, बड़े होकर पायलेट कैसे बन सकते हैं, क्या-क्या पढ़ाई करना पड़ता है जैसे बहुत से सवालों का जवाब बच्चों को मिला और बच्चों ने उत्साह के साथ बड़े होकर बड़ा अधिकारी बनने हेलीकाप्टर का सैर करने पायलेट बनने जैसे इच्छा जताये और मन लगाकर पढ़ाई करने की बात करते हुऐ कलेक्टर अनुराग पाण्डेय को इस सुखद पल के लिए धन्यवाद दिया जिससे उनकी जिज्ञासा शांत हुई।