अप्रारंभ आवासों की पंचायत वार समीक्षा कर जल्द पूर्ण करने सचिवों को दिए निर्देश

बीजापुर 6 फरवरी 2024- जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार ने विगत वर्षों में अपूर्ण आवासों की स्थिति को देखते हुए मंगलवार को ग्राम पंचायतवार समीक्षा की। जिले में विगत वर्षों में कुल 884 आवास अब तक प्रारंभ नहीं है। जनपद सीईओ की उपस्थिति में अप्रारंभ आवासों की वस्तुस्थिति का आंकलन करते हुए तत्काल प्रारंभ करने निर्देंश दिए। ग्राम पंचायत के अमले एवं जनपद सीईओ को प्रतिदिवस आवास की प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के ग्राम पंचायत वार अपूर्ण आवासों का कारण सचिवों से जाना गया। जिला सीईओ ने बैठक में कहा कि बीजापुर जिला प्रधानमंत्री आवास योजना की दृष्टि से महत्वपूर्ण जिला है। हर गरीब परिवारों को पक्का छत उपलब्ध कराने के लिए इस योजना को समय सीमा निर्धारित की है। इसके लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाने पर कार्रवाई की जावेगी। योजना से जुड़े सभी अधिकारी, कर्मचारी इसे प्राथमिकता से लेते हुए, समय सीमा में पूर्ण करायेंगे। जो हितग्राही आवास निर्माण में रूचि नहीं ले रहे हैं, नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
Tue Feb 6 , 2024
महिलाएं इसलिए खुश क्योंकि यह उनकी अपनी राशि जिसे वे अपनी रुचि से खर्च करेंगी बिलासपुर, 06 फरवरी 2024/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नारा दिया है कि हमने ही बनाया है हम ही संवारेंगे। एक महिला जब मजबूत होती है तब एक परिवार संवरता है, परिवार के संवरने से समाज […]