2 कि.मी. की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क हुई चोरी, एसपी से की शिकायत  

जिले में सड़क निर्माण में भ्र्ष्टाचार का खेल चरम पर  

बीजापुर l प्रधानमंत्री की ग्राम सड़क चोरी हो जाना हास्यास्पद हैं, दरअसल उसुर ब्लॉक के बासागुड़ा अंतर्गत ग्राम पोतकेल में बकायादा ग्राम सड़क के निर्माण का ठेकेदार ने बोर्ड लगा दिया और सड़क गायब है, आश्चर्य इसबात की हैं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के ऑनलाइन वेबसाइड में बाकायदा निर्माण कार्य का ब्यौरा दर्ज हैं इस कार्य को अधिकारियों के सहयोग के बिना ठेकेदार के लिए अकेले सम्भव नहीं हैं, यानी ऐसे कई भ्र्ष्टाचार के खेल पीएमजेएसवाई के अधिकारी और ठेकेदार धड़ल्ले से मिलकर खेल रहे हैं।

          केंद्र सरकार ग्रामीण इलाकों को शहर से जोड़ने और ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सहूलियत प्रदान करने कच्ची सड़क को पक्का बनाने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का केंद्र शासन ने आगाज किया है किंतु इस योजना का फायदा अधिकारी दूसरे तरीके से उठा रहे हैं, जिन्हे अपनी जेब भरने के अलावा किसी चीज़ की परवाह नहीं।

शिकायतकर्ता ईश्वर सोनी का कहना है कि पुतकेल में सड़क क्रमांक L061-पोतकल से पटेलपारा जिसका पैकेज नम्बर CG 17 238 है । जिसका निर्माण मई 2022 को विभाग द्वारा पूर्ण दर्शाया गया है, लेकिन हकीकत यहाँ का मंज़र कुछ अलग ही बयाँ कर रही है । ईश्वर के अनुसार गांव पहुचने पर मौके पर सड़क का दूर तक निशां नही है। ग्रामीणों ने भी पोतकेल में दो किलो मीटर सड़क निर्माण की बात से साफ इंकार कर रहे है, यहां तक गांव के सरपंच ने भी विभाग की जानकारी को गलत ठहराया है।

         स्वदेश से चर्चा करते हुए पीएमजीएसवाई के ईई सुरेश कुमार नागेश ने कहा कि आज शिकायत मिली है प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क चोरी हो गई है, सड़क कभी चोरी नहीं हो सकता हां निर्माण कार्य नहीं हुआ है ऐसा कह सकते है, जो पोतकेल ग्राम है काफी संवेदनशील है मुझे ऐसी जानकारी मिली है की सड़क बना है फ़िर भी शिकायत के आधार पर मैंने एसडीओ और सब- इंजीनियर को जांच करने के आदेश दिये है।

—————————————————————

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के निर्माण नहीं होने की शिकायत मिली है मै पीएमजीएसवाई विभाग के अधिकारियों से इसकी जानकारी लेकर जांच कराऊंगा

अनुराग पाण्डेय 

                                           कलेक्टर

                                           बीजापुर

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पीएम किसान उत्सव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने जारी किया सोलहवीं किस्त

Wed Feb 28 , 2024
जिले के किसानों ने वर्चुअल जुड़कर प्रधानमंत्री का सुना संदेश  बीजापुर 28 फरवरी 2024/प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना अंतर्गत 28 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 16वीं किस्त जारी किया गया। जिसमें प्रदेश के 22 लाख 86 हजार से अधिक कृषकों के खाते में 530.44 करोड रुपए से […]

You May Like