पीसीसी चीफ ने कहा मंत्री को देना होगा इस्तीफा, आप ने कहा कर्मचारी से सार्वजनिक रूप से मांगे माफी
जगदलपुर। सर्किट हाउस कर्मचारी के साथ मंत्री द्वारा मार पीट की घटना अब प्रदेश में सियासी घामसान शुरू कर दिया हैं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज नें मंत्री से इस्तफे की मांग की हैं वही आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं नें मंत्री का पुतला दहन किया।
जगदलपुर सर्किट हॉउस में कार्यरत संविदा कर्मचारी खितेंद्र पांडेय बावर्ची के पद पर कार्यरत हैं 6 दिसंबर को रात मंत्री केदार कश्यप पहुंचे, इस दौरान खितेंद्र सर्किट हाउस का मेन गेट खोलने नहीं आया, इससे नाराज केदार कश्यप नें जूता निकाला कर कर्मचारी को पीटना शुरू कर दिया, इस दौरान पीड़ित अपनी कहता रहा की उसे पैरालिसिस हैं इस लिए वह तत्काल आकर गेट नहीं खोल पाया, मगर सत्ता के नशे में धुत मंत्री को रहम नहीं आया।
पीसीसीचीफ दीपक बैज नें कर्मचारी के साथ बर्बरता पूर्व मंत्री द्वारा मार पीट की घटना की कड़ी आलोचना की, जिन्होंने कहा सत्ता के नशे में चूर मंत्री कमजोर वर्ग के कर्मचारियों को दबाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि यही कर्मचारी सर्किट हाउस में मंत्री, विधायक या अन्य नेताओ के आवागमन पर सम्मान पूर्वक अभिवादन करते हैं, खाने, चाय नाश्ता बनाकर देते हैं जिनका आदार सत्कार करना चाहिए।
केदार कश्यप नें जो किया हैं इसकी जितनी निंदा की जाये कम हैं उन्हें तत्काल मंत्री पद से इस्तीफ देंना चाहिए। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नें भी कर्मचारी के साथ हुई मार पीट की घटना की निंदा करते हुए कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों को नहीं संभाल पा रहे हैं, विष्णु देव साय को तत्काल मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
कर्मचारी के मारपीट की घटना को लेकर जगदलपुर में जमकर जन आक्रोश देखा जा रहा है, आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए मंत्री केदार कश्यप का पुतला जलाया औऱ नारे बाजी कर छोटे कर्मचारियों का सम्मान करने की नसीहत दी, गोंडवाना न्यूज़ से चर्चा करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता समीर खान नें कहा, मंत्री शायद अपनी हद भूल गये हैं आज वह जिस पद पर विराजमान हैं वह आम जनता की देन हैं उनके पिता स्व. बलिराम कश्यप औऱ बड़े भाई दिनेश कश्यप को संसद तक इसी जनता नें चुनकर पहुंचाया था औऱ उन्हें भी विधायक यही आम नागरिक अपना मत देकर चुने हैं। इसलिये केदार कश्यप को सार्वजनिक रूप से पीड़ित कर्मचारी औऱ उसके परिवार वालों से मांफी मांगनी होगी, अन्यथा मंत्री के खिलाफ आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।