बीजापुर 02 अगस्त 2024- विकासखण्ड बीजापुर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर गोंगला के आश्रित ग्राम कमकानार में बाढ़ के कारण 2 गर्भवती महिला फंसे होने की सूचना मिलने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.आर. पुजारी के निर्देशानुसार डॉ. विकास गवेल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में तत्काल एक गर्भवती महिला का प्रसव पीड़ा अधिक होने के कारण कमकानार में सुरक्षित प्रसव कराकर महिला, नवजात शिशु एवं एक अन्य गर्भवती महिला को बाढ़ आपदा राहत दल के सहयोग से सुरक्षित रेड्डी नदी को पार करवाया गया एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगालूर में भर्ती कराया गया है।
जिसमें देवेंद्र कुमार पटेल आरएमए, दीपक कुमार देवांगन बीपीएम, श्रीमती सरस्वती शोरी बीईटीओ, एम नागेश्वर राव बीडीएम,, श्रीमती अनिता झाड़ी आरएचओ, सुश्री वेदवती झाड़ी आरएचओ, श्रीमती सुनिता गायता बीसी, श्रीमती शारदा एमटी, रामेश्वर ओसाका वाहन चालक, श्रीमती सुनीता उइके आबा, श्रीमती अनिता मोड़ियम मितानिन एवं बाढ़ आपदा राहत दल से जिन्यूस तिर्की, कुमार कृष्णाराव, संदीप भगत, छन्नू राम माडवी, लेखराम सोढ़ी, रूपलाल बेलगया, रैनू मज्जी एवं अन्य स्थानीय ग्रामीण सहयोग हेतु उपस्थित थे।