बिलासपुर 11 अगस्त 2025/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 12 अगस्त 2025 को बहतराई इंडोर स्टेडियम में आयोजित भव्य स्वच्छता संगम कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री क्षेत्रवासियों को 260 करोड़ रूपए से अधिक लागत के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देेंगे, जिसमें 197 करोड़ से अधिक के लागत वाले 25 कार्यों का शिलान्यास एवं 63 करोड़ 57 लाख की लागत से हुए 24 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय इस दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री एवं चेक का वितरण कर लाभान्वित भी करेंगे।
स्वच्छता संगम कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरूण साव करेंगे। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव एवं महापौर श्रीमती पूजा विधानी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नूतन चौक में 3 करोड़ 85 लाख की लागत से निर्मित व्यवसायिक काम्पलेक्स, कोनी क्षेत्र में 9 करोड़ की लागत से निर्मित एसटीपी कार्य, 2 करोड़ 92 की लागत से गुनसरी एनीकट का निर्माण कार्य, कोनी में ही 4 करोड़ 82 लाख की लागत से शासकीय इंजीनियरिग कालेज में नवीन कन्या छात्रावास का निमार्ण कार्य, 6 करोड़ 29 लाख की लागत़ से नगोई बस्ती से मोढे़ नाका निर्माण, 2 करोड़ 48 लाख की लागत से जूनापारा से कठमुड़ा मार्ग निर्माण कार्य, 12 करोड़ 52 लाख की लागत से उसलापुर दैजा मार्ग का चौड़ीकरण मजबूतीकरण कार्य, 2 करोड़ की लागत से बीजा देवतरा मार्ग का मजबूतीकरण एवं डामरीकरण कार्य, 5 करोड़ 44 लाख की लागत से मंगला भैसाझार से दीनदयाल कालोनी लोखंडी रेलवे फाटक तक 2 लेन सड़क निर्माण, 75 लाख की लागत से सिलतरा में हाईस्कूल भवन का निर्माण, पीएचई के तहत 23 लाख की लागत से छिरहाकापा में एकल ग्राम योजना, 80 लाख की लागत से बेलमुंडी एकल ग्राम योजना, 86 लाख की लागत से दर्रीघाट एकल ग्राम योजना, 1 करोड़ 49 लाख की लागत से हरदीकला टोना रैट्रोफीटिंग योजना का लोकार्पण करेंगे। करनकापा में 89 लाख 38 हजार की लागत से रेट्रो फिटिंग योजना, छतौना में 81 लाख 21 हजार की लागत से रेट्रो फिटिंग योजना का लोकार्पण करेंगे। इसी प्रकार भुंडा में 83 लाख की लागत से, राम्हेपुर में 34 लाख 88 हजार की लागत से, बरेली में 1 करोड़ 33 लाख रूपए की लागत से, गुड़ी में 1 करोड़ 60 लाख की लागत से एवं धवैया में 27 लाख रूपए की लागत से एकल ग्राम योजना के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। 1 करोड़ 38 लाख रूपए की लागत से पीएम जनमन योजना के तहत खैरझिटी रोड़ से बैगा मोहल्ला तक सड़क, 1 करोड़ 59 लाख रूपए की लागत से धनरास से बैगापारा तक 3.50 किमी सड़क एवं 87 लाख 68 हजार की लागत से आरएनकेके रोड़ से पेण्ड्रीपारा तक 1.30 किमी लम्बाई की सड़क का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दयालबंद में 26 करोड़ 42 लाख की लागत से एजुकेशन हब नालंदा परिसर एवं एकेडमिक ब्लाक निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। नगरोत्थान योजना के तहत 16 करोड़ 99 लाख के लागत से अशोक नगर चौक से बिरकोरा मोड़ तक गौरव पथ निर्माण कार्य, 9 करोड़ 73 लाख की लागत से अरपा इन्द्रासेतु से रामसेतु तक अटल पथ निर्माण कार्य, 5 करोड़ 8 लाख रूपए की लागत से मंगला चौक से आजाद चौक सड़क निर्माण कार्य, 15 वें वित्त के तहत 9 करोड़ 90 लाख की लागत से बहतराई राजकिशोर नगर में जल आपूर्ति प्रणाली का उन्नयन कार्य, 4 करोड़ 90 लाख की लागत से व्यापार विहार में कमर्शियल कॉम्पलेक्स निर्माण कार्य, 4 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से बाजार चौक तिफरा में कमर्शियल कॉम्पलेक्स निर्माण कार्य, 1 करोड़ 89 लाख की लागत से अशोक नगर चौक से मोपका तक विभिन्न सड़कों का चौड़ीकरण एवं नाली निर्माण कार्य, 2 करोड़ 21 लाख की लागत से बसंत विहार से अपोलो हॉस्पिटल तक शेष डामरीकरण कार्य, 2 करोड़ 63 लाख की लागत से मानसी होटल से अमरैया चौक तक शेष डामरीकरण कार्य, 2 करोड़ 94 लाख की लागत से अमरैया चौक से रपटा चौक तक डामरीकरण चौड़ीकरण कार्य, विजयपुर में 6 करोड़ 81 लाख की लागत से विजयपुर एनीकट का निर्माण, 7 करोड़ 96 लाख की लागत से सोन से सोनसरी सबरी डेरा के बीच सरार नाला में पुलिया में सड़क निर्माण कार्य, 1 करोड़ 44 लाख की लागत से बिलासपुर के मेन रोड बहतरा से आमाकोनी पहंुच मार्ग, 4 करोड़ 77 लाख की लागत से बिलासपुर के बिनौरी से हरदी भगवान पाली नहर सड़क निर्माण कार्य, 2 करोड़ 78 लाख की लागत से गोदईया कलमीटार सड़क निर्माण कार्य, 34 करोड़ 15 लाख की लागत से बुटेना धौराभाटा सड़क निर्माण कार्य, 10 करोड़ की लागत से अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य, 22 करोड़ 22 लाख से बिलासपुर में ऑडिटोरियम भवन निर्माण, 1 करोड़ 21 लाख की लागत से मोछ में हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन निर्माण कार्य, 2 करोड़ 33 लाख की लागत से बहतराई से सम्बलपुरी मिनी स्टेडियम तक सड़क निर्माण कार्य, 50 लाख की लागत से ग्राम पंचायत बोड़सरा में मंगल भवन निर्माण कार्य, 46 लाख की लागत से आमागोहन में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, राज्य योजना मद से 11 करोड़ 56 लाख की लागत से शनिचरी चांटीडीह मार्ग में अरपा नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण एवं 3 करोड़ 76 लाख रूपए की लागत से तखतपुर बरेला के मध्य मनियारी नदी में पुल निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे।