धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान,आदिवासी गांव में पहुंचेगी विकास की रौशनी

प्रथम शिविर कोटा के ग्राम कंचनपुर में 15 जून को,अभियान के दौरान 30 जून तक लगेंगे 28 शिविर

 

बिलासपुर,14 जून 2025/ धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत शिविरों का सिलसिला कल 15 जून से शुरू हो रहा है। इस क्रम में प्रथम शिविर 15 जून को कोटा विकासखंड के आदिवासी बहुल ग्राम कंचनपुर में आयोजित किया गया है। अभियान के अंतर्गत 15 से 30 जून तक जिले के 04 विकासखण्डों – तखतपुर, मस्तूरी, कोटा एवं बिल्हा के 102 चयनित गावों के लोगों को लाभान्वित करने के लिए शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिसके माध्यम से जिले के आदिवासी बाहुल्य गावों में निवासरत अनुसूचित जनजाति के लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जायेगा। इसी तारतम्य में क्लस्टर लेवल पर विकासखण्ड कोटा में 16 शिविर, विकासखण्ड बिल्हा में 01 शिविर, विकासखण्ड मस्तूरी में 02 शिविर, विकासखण्ड तखतपुर में 09 शिविर कुल 28 शिविरों का आयोजन किया जावेगा। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत् ग्रावों के समग्र विकास के लिए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में शामिल होकर लाभ उठाने की अपील की गयी है।

       गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान (DA-JGUA) का शुभारंभ 02 अक्टूबर 2024 को किया गया है। इस अभियान की संकल्पना जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अभिसरण मॉडल पर 17 भागीदार मंत्रालयों के 25 योजनाओं मिलाकर लागू किया गया है। जिसमें आवास, पक्की सड़के, समग्र शिक्षा, जल जीवन मिशन, मोबाईल मेडिकल यूनिट, पीएम जन आरोग्य योजना, आंगनबाड़ी केन्द्र, अविद्युतिकृत घरों में विद्युतिकरण, सोलर लाईट, एलपीजी कनेक्शन, पोषण वाटिका, कौशल विकास, डिजिटल एक्टिविटी, मछली पालन, पशुपालन, होम स्टे, प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम, एफ.आर.ए. मैनेजमेंट, के साथ साथ आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र एवं निवास प्रमाण-पत्र, के.सी.सी. एवं अन्य हितग्राही मुल्क योजनाओं को शामिल किया गया है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उसकी देन कमेटी के सर्वसम्मति से सदर बने युसूफ हुसैन बंटी 

Mon Jun 16 , 2025
     सरकार गरीब नवाज ने अपने आशिक युसूफ को दिया शहर का जिम्मा  बिलासपुर 16 जून। बिलासपुर मुस्लिम समाज में अपना वर्चस्व रखने वाली शहर की सबसे पुरानी उसकी देन कमेटी को रविवार को नया सदर (अध्यक्ष) मिल गया पूर्व निगम सभापति शेख नजीरूद्दीन के निवास पर हुई बैठक […]

You May Like