बीजापुर के 5722 से अधिक पी एम आवास का होगा भूमिपूजन एवं गृह प्रवेश

प्रधानमंत्री के हाथों गुदमा के माड़वी समबारू को मिलेगी खुशियों की चाबी

बीजापुर 31 अक्टूबर 2025- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर प्रदेश भर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत गृह प्रवेश और भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में 1 नंवबर को नया रायपुर में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय राज्योत्सव त्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से राज्य के 3 लाख 51 हजार परिवारों को सांकेतिक गृह प्रवेश करवायेंगे। इस अवसर पर जिला बीजापुर से 5722 से अधिक परिवारों के पी एम आवास का गृह प्रवेश एवं भूमिपूजन करेंगे।

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता चौबे ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस पर जिले के 4465 हितग्राहियों का भूमिपूजन एवं 1257 हितग्राही का गृह प्रवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि यह अवसर जिले के पी एम आवास परिवारों के लिए अविस्मरणीय खुशियों का पल है, चूंकि वे अपने स्वयं के पक्के घर में प्रवेश कर रहें हैं।

जनपद पंचायत भैरमगढ़ के ग्राम पंचायत गुदमा के प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही माड़वी समबारू जिनका पवका आवास बनकर तैयार है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों नया रायपुर में खुशियों की चाबी दिये जाने हेतु राज्य स्तर से चयनित किया गया है। अपनी खुशी जाहिर करते हुए हितग्राही माड़वी समबारू ने कहा कि मैं अपने आपको बहुत ही सौभाग्यशाली मान रहा हूं कि मुझे प्रधानमंत्री के हाथों खुशियों की चाबी लेने चयनित किया गया है।

 

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like