23 थानों की कमान और 38 एसपी के साथ किया काम कहा, ‘वर्दी उतर रही है, पर सेवा की भावना हमेशा साथ रहेगी’
जगदलपुर। पुलिस विभाग में तीन दशक से अधिक समय तक अपनी सेवाएं देने वाले **डीएसपी नासीर बाठी** आज से सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने अपनी सेवा की शुरुआत *14 जुलाई 1990* को एक *सब-इंस्पेक्टर* के रूप में की थी। 35 वर्षों की यात्रा में उन्होंने *23 थानों में थाना प्रभारी* के रूप में जिम्मेदारी निभाई और *38 एसपी के साथ* कार्य करने का अनुभव प्राप्त किया। डीएसपी बाठी ने कहा कि इस सफर ने उन्हें *अनुशासन, अनुभव और जनता की सेवा का सच्चा अर्थ* सिखाया।उन्होंने अपने सभी वरिष्ठ अधिकारियों, सहयोगियों और कनिष्ठ साथियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया। दाई के अवसर पर उन्होंने भावुक होकर कहा वर्दी अब उतर रही है, पर सेवा, सत्यनिष्ठा और कर्तव्यनिष्ठा की भावना जीवनभर मेरे साथ रहेगी। न्होंने सभी नागरिकों के सुरक्षित और उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि जनता का स्नेह और सम्मान ही उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है।


