35 साल की सेवा पूरी, DSP नासीर बाठी हुए सेवानिवृत्त

23 थानों की कमान और 38 एसपी के साथ किया काम कहा, ‘वर्दी उतर रही है, पर सेवा की भावना हमेशा साथ रहेगी’

जगदलपुर। पुलिस विभाग में तीन दशक से अधिक समय तक अपनी सेवाएं देने वाले **डीएसपी नासीर बाठी** आज से सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने अपनी सेवा की शुरुआत *14 जुलाई 1990* को एक *सब-इंस्पेक्टर* के रूप में की थी। 35 वर्षों की यात्रा में उन्होंने *23 थानों में थाना प्रभारी* के रूप में जिम्मेदारी निभाई और *38 एसपी के साथ* कार्य करने का अनुभव प्राप्त किया। डीएसपी बाठी ने कहा कि इस सफर ने उन्हें *अनुशासन, अनुभव और जनता की सेवा का सच्चा अर्थ* सिखाया।उन्होंने अपने सभी वरिष्ठ अधिकारियों, सहयोगियों और कनिष्ठ साथियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया। दाई के अवसर पर उन्होंने भावुक होकर कहा वर्दी अब उतर रही है, पर सेवा, सत्यनिष्ठा और कर्तव्यनिष्ठा की भावना जीवनभर मेरे साथ रहेगी। न्होंने सभी नागरिकों के सुरक्षित और उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि जनता का स्नेह और सम्मान ही उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नशे के सौदागरों पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Sat Nov 1 , 2025
थाना बोधघाट की लगातार कार्यवाही प्रतिबंधित कैप्सूल बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार करने वाली महिला एक आरोपी को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायलय में किया गया पेश जगदलपुर :- अति. पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग  जानकारी देते हुए बताया कि थाना बोधघाट में दिनांक  […]

You May Like