जगदलपुर। मामले की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक उदित ने पुष्कर बताया की महेन्द्र सिसोदिया निवासी जगदलपुर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.10.2024 को प्रार्थी रोज की तरह सुबह करीबन 10 बजे कपडा दुकान में काम करने आया और अपने काले रंग का हिरो स्प्लेण्डर मोटर सायकल क्रमांक-सीजी.17.के.एच.6100 को दुकान के बगल गली अंदर रखा था। शाम करीबन 7ः30 बजे काम से टाउन जाने के लिये अपने मोटर सायकल को रखे स्थान में जाकर देखा तो नहीं था। मेरे मोटर सायकल कीमती 20,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया। थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान टीम द्वारा प्रार्थी एवं गवाहो से घटना के बारे में पुछताछ के आधार पर लगातर पतासाजी किया गया। दौरान पतासाजी के संदेही जगदीश जोशी एवं गुड्डूराम सागर को हिरासत में लेकर संदेह के आधार पर पुछताछ किया गया। जिन्होने बताये कि दोनो पैसे कमाने की लालच से कई दिनो से योजना बनाये और शहर के वाहेगुरू होण्डा शोरूम से एक्टीवा एवं सिरहासार चैक तिवारी बिल्डिग एवं अनुपमा चैक कपडा दुकान के बाजु में खडे मोटर सायकल को दोनो मिलकर चोरी करना एवं शहर के आसपास से 7 मोटर सायकलो को चोरी बिक्री करने के लिये रखना स्वीकार किये। दोनों आरोपियों से कुल 10 चोरी गाड़ियों को बरामद, कर जप्त किया गया है। आरोपियो के खिलाफ अपराध धारा का घटित करने का साक्ष्य सबुत पाये जाने पर आरोपियो को विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
प्रशिक्षु – भा0पु0से0 गगनकुमार
निरीक्षक – शिवानंद सिंह
उपनिरी. – लोकेश्वर प्रसाद नाग
सहा.उपनिरी. – परिमल दास, भुवनेश्वर पाण्डेय
प्रआर. – विनोद चांदने, उमेश चंदेल
आर. – युवराज सिंह ठाकुर, रोशन सिंह चैहान, रमेश पोर्ते, उत्तम धुव।