नगरीय निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव 2025 के मद्देनज़र अवैध शराब बेचने वालों पर
बस्तर पुलिस लागातर कार्यवाही कर रही है।
08 लिटर 800 एम एल अंग्रेजी शराब कुल किमत 5750/-रूपये एवं 01 नग मोटर सायकल को
किया जप्त।
थाना परपा क्षेत्रांतर्गत की गयी कार्यवाही।
आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
जगदलपुर- अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग ने जानकारी देते हुए बताया की मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना परपा पुलिस के द्वारा ग्राम पल्ली नाका के पास आरोपी जयसन कश्यप अपने मोटर सायकल में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन कर रहा हैै कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग के मार्ग दर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. केशलूर श्री लक्ष्मण सिंह पोटाई के पर्यवेक्षण में नव पदस्थ थाना प्रभारी परपा भोला सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा ग्राम ग्राम पल्ली नाका के पास आरोपी जयसन कश्यप से कुल अंग्रेजी शराब 30 नग गोआ स्प्लेशन व्हीस्की, 05 नग मेडऑफ का पौवा एवं 05 नग बियर, जुमला शराब 08 लीटर 800 एम0एल0 कुल कीमत 5750/-रूपये एवं 01 नग मोटर सायकल को मौके पर जप्त किया गया।
आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी जयसन कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।