अवैध रूप से नशीले दवाईयां बिक्री करने वाले युवक के खिलाफ बस्तर पुलिस की कार्यवाही , कुम्हारपारा भवानी चौक के पास बिक्री करने आये आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर-  नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्करजानकारी देते हुए बतया की सिटी कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति द्वारा कुम्हारपारा भवानी चौक  में अवैध नशीली गोली दवाई बिक्री करने कि सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। टीम के द्वारा वहाॅ पहुंचकर, मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार संदेही को टीम द्वारा घेराबंदी कर, हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा। संदेही ने अपना नाम घासीराम नाग निवासी कुम्हारपारा जगदलपुर का रहने वाला बताया, जिसके पेन्ट जेब में रखे अवैध नशीली कैप्सुल Pyeevon Spas Plus Capsule 02 स्ट्रीप में 02 नग कैप्सुल कुल 18 नग कीमती 178.20/- रूपये, मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर संदेही ने वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही दिया। आरोपी का उक्त कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने पर उक्त दवाईयों को आरोपी के कब्जे से कुल 18 नग दवाई एवं एक मोबाईल फोन जुमला कीमती 10178.20 /-रूपये को बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 21-ख एनडीपीएस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को मामलें में गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया जा रहा हैं।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बस्तर में NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी छात्रों से करेंगे संवाद

Fri Jan 3 , 2025
छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के तत्वावधान में NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष  वरुण चौधरी जी 5 जनवरी को जगदलपुर टाउन हॉल में छात्रों से सीधा संवाद करेंगे। इस सम्मेलन में श्री चौधरी जी बस्तर के दलित, आदिवासी, और पिछड़े वर्गों के छात्रों की समस्याओं को सुनेंगे और उनके समाधान के लिए ठोस पहल करेंगे। […]

You May Like

Breaking News