बस्तर में NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी छात्रों से करेंगे संवाद

छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के तत्वावधान में NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष  वरुण चौधरी जी 5 जनवरी को जगदलपुर टाउन हॉल में छात्रों से सीधा संवाद करेंगे। इस सम्मेलन में श्री चौधरी जी बस्तर के दलित, आदिवासी, और पिछड़े वर्गों के छात्रों की समस्याओं को सुनेंगे और उनके समाधान के लिए ठोस पहल करेंगे। यह कार्यक्रम छात्रों के अधिकार, उनकी शिक्षा और बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

NSUI बस्तर जिला (शहर) अध्यक्ष विशाल खंबारी ने बताया कि यह छात्र कार्यक्रम बस्तर के छात्रों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। NSUI हमेशा से छात्रों के अधिकारों और उनके मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने में अग्रणी रही है। श्री वरुण चौधरी जी का बस्तर आगमन इस क्षेत्र के दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों के छात्रों की समस्याओं को सुनने और समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाने का अवसर प्रदान करेगा।

विशाल खंबारी ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  दीपक बैज जी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, और युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा , NSUI छत्तीसगढ़ प्रभारी आकाश चौधरी जी उपस्थित रहेंगे।

 

मैं बस्तर के सभी छात्रों से अपील करता हूँ कि इस सत्र में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और अपनी आवाज़ को बुलंद करें।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अब प्रदेश में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है - दीपक बैज

Fri Jan 3 , 2025
राजधानी सहित पूरे प्रदेश में हत्याओं, लूट, बलात्कार के कारण डर का माहौल प्रदेश की कानून व्यवस्था अब असहनीय हो चुकी है रायपुर। बस्तर के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कड़ी निंदा करते हुये कहा कि प्रदेश में पत्रकार भी सुरक्षित […]

You May Like