छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के तत्वावधान में NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी जी 5 जनवरी को जगदलपुर टाउन हॉल में छात्रों से सीधा संवाद करेंगे। इस सम्मेलन में श्री चौधरी जी बस्तर के दलित, आदिवासी, और पिछड़े वर्गों के छात्रों की समस्याओं को सुनेंगे और उनके समाधान के लिए ठोस पहल करेंगे। यह कार्यक्रम छात्रों के अधिकार, उनकी शिक्षा और बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
NSUI बस्तर जिला (शहर) अध्यक्ष विशाल खंबारी ने बताया कि यह छात्र कार्यक्रम बस्तर के छात्रों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। NSUI हमेशा से छात्रों के अधिकारों और उनके मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने में अग्रणी रही है। श्री वरुण चौधरी जी का बस्तर आगमन इस क्षेत्र के दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों के छात्रों की समस्याओं को सुनने और समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाने का अवसर प्रदान करेगा।
विशाल खंबारी ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, और युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा , NSUI छत्तीसगढ़ प्रभारी आकाश चौधरी जी उपस्थित रहेंगे।