नाइट एक्सप्रेस किरंदुल से अब शाम 4.30 बजे छूटेगी

वाल्टेयर रेलमंडल ने किरंदुल-विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली नाइट एक्सप्रेस के समय में बदलाव कर दिया है। बदला हुआ समय बुधवार 1 जनवरी से लागू हो गया है। किरंदुल से विशाखापट्टनम जाने वाली नाइट एक्सप्रेस किरंदुल से शाम 4.30 बजे निकलेगी, जबकि ये ट्रेन पहले दोपहर 3 बजे छूटती थी। वहीं रात 3.40 बजे ट्रेन विशाखापट्टनम पहुंचेगी, जबकि पहले ये ट्रेन रात 2.40 बजे पहुंचती थी। रेलमंडल के सीनियर डीसीएम के. संदीप ने बताया कि तय किए गए नए समय की जानकारी आईआरसीटीसी वेबसाइट व नेशनल ट्रेन इन्क्वॉयरी सिस्टम में भी अपडेट कर दिया है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

क्यों कमी के बाद भी जिला अस्पताल की दवाइयां हो रही है एक्सपायर?

Thu Jan 2 , 2025
भ्रष्टाचार का मुख्य द्वार नीचे से खुलकर ऊपर तक जाता है  बीजापुर । पहले कमीशन बंधता हैं फिर कोटेशन या जेम पोर्टल के माध्यम से दवाइयों का टेंडर दिया जाता हैं इस कमीशन के खेल को अंजाम देने वाले खिलाड़ी का दरवाजा नीचे खुलकर ऊपर तक जाता हैं। राज्य में […]

You May Like