पूर्व में जारी प्रवेश पत्र की तिथि व समय के अनुसार ही अभ्यर्थी हो सकेंगे परीक्षा में शामिल
27/11/2024 से 07/12/2024 तक निर्धारित अभ्यर्थियों के लिए जारी किए जाएँगे पृथक से प्रवेश पत्र
5 वीं वाहिनी छ स ब ल , कंगोली, जगदलपुर, बस्तर में बस्तर रेंज के जिला बस्तर, दंतेवाड़ा , सुकमा एवं बीजापुर के आवेदित पदों की जारी है भर्ती प्रक्रिया 8/12/2024 से भर्ती प्रक्रिया पुनः जारी है,भर्ती स्थल पांचवी वाहनी कंगोली है ।
जगदलपुर।जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया 2023-2024 के अंतर्गत बस्तर रेंज के अंतर्गत जिला बस्तर, दंतेवाड़ा , सुकमा एवं बीजापुर के आवेदित पदों की भर्ती केन्द्र क्रमांक (01) 5 वीं वाहिनी छ स ब ल , कंगोली, जगदलपुर , बस्तर में 16/11/2024 से प्रारंभ की गई थी । माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर छ ग के निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया 27/11/2024 को स्थगित कर दी गई थी , जिसे माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर छ ग के निर्णय अनुसार पुनः 08/12/2024 को प्रारंभ किया गया है । अभ्यर्थी पूर्व में जारी प्रवेश पत्र के अनुसार ही निर्धारित तिथि एवं समय में परीक्षा केन्द्र पहुँच कर दस्तावेज परीक्षण, शारीरिक माप एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। दिनांक 27/11/2024 से 07/12/2024 तक निर्धारित अभ्यर्थियों के लिए पृथक से प्रवेश पत्र एवं दस्तावेज परीक्षण, शारीरिक माप एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि जारी की जाएगी ।