शहर के अंदर नहीं खुलने देंगे शराब दुकान, समीर नें दी चेतावनी, सरकार को समझना होगा आम जनता की भावनाओं को

जगदलपुर। चांदनी चौक, बालाजी वार्ड में स्थित शराब दुकान को लेकर स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों, सामाजिक संगठनों और विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा लम्बे समय से विरोध जारी है। यह विरोध तब भी जारी रहा जब कांग्रेस और भाजपा दोनों दल सत्ता में रहे, मगर सत्ता में आने के बाद इन दलों ने जनता की भावनाओं को नजरअंदाज कर दिया।

अब स्थिति यह है कि प्रशासन चांदनी चौक की शराब दुकान को स्थानांतरित नहीं कर रहा, जबकि यह दुकान एक संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है – जहां पास ही धार्मिक स्थल, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और मुख्य सड़कें हैं, जिससे ट्रैफिक की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है। इसके बावजूद, भाजपा की डबल इंजन सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है।

इसी बीच सरकार एक और जनविरोधी कदम उठाने जा रही है – पुराने बस स्टैंड के पास “प्रीमियम पीएम शराब दुकान” खोलने का प्रस्ताव लाया गया है, जो कि शहर के बीचों-बीच स्थित है। इस प्रस्ताव का भी शहरवासियों, व्यापारियों और आम आदमी पार्टी द्वारा जोरदार विरोध किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के नेता समीर खान ने कहा:“शहर के अंदर कोई भी शराब दुकान नहीं खुलनी चाहिए। इससे छोटे बच्चों, महिलाओं और आमजनों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। शराब दुकानों को शहर से बाहर स्थानांतरित किया जाए। चांदनी चौक की दुकान को भी हटाया जाना चाहिए क्योंकि यह सामाजिक और धार्मिक दृष्टिकोण से अति संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है।”

समीर खान ने चेतावनी देते हुए कहा:“अगर प्रशासन और सरकार ने जनभावनाओं को नजरअंदाज कर शराब दुकान खोलने की कोशिश की तो आम आदमी पार्टी व्यापारी संगठनों और स्थानीय जनता के साथ मिलकर आंदोलन और धरने का रास्ता अपनाएगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और डबल इंजन की भाजपा सरकार की होगी।”आम आदमी पार्टी हमेशा जनहित और समाज के कमजोर वर्गों की आवाज़ के साथ खड़ी है और आगे भी रहेगी।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पालनार में बटा जाबकार्ड, मनरेगा से निर्माण कार्य प्रगति पर

Thu Jun 12 , 2025
नियद नेल्लानार ग्राम पालनार में पंचायत भवन, आंगनबाड़ी, डबरी निर्माण प्रगति पर, मजदूरों को गांव में ही मिल रहा रोजगार बीजापुर 12 मई 2025/ दशकों तक माओवादियों की दशहत की गूंज के चलते पालनार में ग्रामीणों की जिंदगी सिसकियां ले रही थी। शासन की योजनाएं तो दूर प्रशासन स्तर के […]

You May Like