पीसीसी चीफ़ बैज ने नगरीय निकाय व संविधान रक्षक अभियान को लेकर ली कॉंग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक

जगदलपुर।संभाग मुख्यालय राजीव भवन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंचकर कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां, संविधान रक्षक अभियान, किसानों की धान खरीदी सहित संगठनात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, कि कार्यकर्ता ही कांग्रेस के आधार स्तंभ है। पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं का बराबर सम्मान है। वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में पार्टी के लिए काम करें। कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। टिकट वितरण से लेकर पूरा चुनाव पारदर्शिता के साथ लड़ना है।वही वर्तमान में राज्य सरकार धान खरीद कर रही है, लेकिन उन्होंने वादा किया था कि 3100 रुपये समर्थन मूल्य में धान खरीदेंगे और 21 क्विंटल धान प्रति एकड़ खरीदेंगे, लेकिन 3100 रुपये में धान खरीद कहीं नहीं खरीदी है। धान खरीद केंद्रों में अलग से अनावरी रिपोर्ट तैयार की गई है। भाजपा सरकार किसानों का पूरा धान नहीं खरीदना चाहती है। बारदाने की कमी है, बेमौसम बारिश हो रही है। उठाव नहीं हो रहा। सरकार की नीयत साफ नहीं है, बहानेबाजी कर रही है। ताकि किसान कम से कम धान बेच सके। इस तरह का षडयंत्र किसानों के साथ कर रही है।
      बैज ने आगे कहा,इसके साथ ही राष्ट्रव्यापी”संविधान रक्षक अभियान” कार्यक्रम पूरे प्रदेश में किया जाना है भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने हमेशा संविधान के निहित मूल्य के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम करी है इस कार्यक्रम का मुख्य रूप से संविधान और समानता की लड़ाई, आरक्षण के अधिकारों की रक्षा संविधान की गारंटी,भेदभाव का उन्मूलन-संविधान का मुख्य विषय,गरीबों के संविधान के विरुद्ध पूंजीवादी सरकार और लोकतंत्र व संविधान द्वारा गारंटीकृत स्वतंत्रता को बचाने को लेकर व एक दशक से संविधान की नींव को कमजोर व छेड़छाड़ करने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा संविधान की रक्षा और इसके सिद्धांतों के प्रति पार्टी के समर्पण ही इसका उद्देश्य है।इस कार्यक्रम के जरिए एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों, विमुक्त जनजातियों, महिलाओं, बुजुर्गो और युवाओं,बुजुर्गों हितों को उजागर करना है।
कॉंग्रेस की रीतिनीति से प्रभावित दर्जन से अधिक लोगों ने किया कॉंग्रेस प्रवेश
आज राजीव भवन में पीसीसी चीफ दीपक बैज की अध्यक्षता में कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक के दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों ने कॉंग्रेस की रीतिनीति व दीपक बैज प्रदेश अध्यक्ष की कार्यशैली से प्रभावित होकर कॉंग्रेस प्रवेश किया,प्रदेश अध्यक्ष बैज ने कॉंग्रेस का गमछा पहनाकर विधिवत कॉंग्रेस प्रवेश कराया..कॉंग्रेस प्रवेश करने वाले लोगों में किरण दास,नेहा दास,विनीता कश्यप,रॉक्सन सोमा,रतन सेन,प्रवीण नाग,दीपेश बेंजामिन,सुमित नाथ,कुंजेश नेताम,टीटू,शिल्पा पीटर सहित अन्य शामिल रहे।
इस बैठक में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य,,पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा,निगम के नेताप्रतिपक्ष उदय नाथ जेम्स,उप नेता प्रतिपक्ष राजेश राय,निगम सभापति कविता साहू,अल्पसंख्यक अध्यक्ष रोजविन दास,महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, ग्रामीण महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंपा ठाकुर,वरिष्ठ कॉंग्रेसजन, समस्त पार्षदगण, शहर/ग्रामीण, एन एस यू आई शहर/ग्रामीण,सेवादल के अध्यक्ष व पदाधिकारीगण एवं ब्लाक, बूथ,जोन, सेक्टर सहित विभिन्न प्रकोष्ठ पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

 

 

 

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्यादेशित ठेकेदारों के द्वारा समय-सीमा में कार्य प्रारंभ नहीं करने पर विभाग द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही

Thu Dec 5 , 2024
बीजापुर 05 दिसम्बर 2024- जिले में शासन के महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के कायों को गति देने हेतु कार्यादेशित ग्रामों में जिन ठेकेदारों द्वारा बार बार नोटिस जारी करने के बाद भी अनुबंधित कार्य समय-सीमा में प्रारंभ नहीं कर रहे ऐसे ठेकेदारों को कलेक्टर संबित मिश्रा अध्यक्ष जिला जल […]

You May Like

Breaking News