जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्यादेशित ठेकेदारों के द्वारा समय-सीमा में कार्य प्रारंभ नहीं करने पर विभाग द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही

बीजापुर 05 दिसम्बर 2024- जिले में शासन के महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के कायों को गति देने हेतु कार्यादेशित ग्रामों में जिन ठेकेदारों द्वारा बार बार नोटिस जारी करने के बाद भी अनुबंधित कार्य समय-सीमा में प्रारंभ नहीं कर रहे ऐसे ठेकेदारों को कलेक्टर संबित मिश्रा अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बीजापुर के द्वारा कार्यवाही करते हुए बलजीत शर्मा कार्यादेशित ग्राम इडेनार-02, इडेनार-03, हिरोली, डालेर, बंगोली, मेसर्स एम एण्ड एम इंटरप्राईजेस कार्यादेशित ग्राम धुसावड, मेसर्स सूर्या मेटल स्टोर्स कार्यादेशित ग्राम चेरपल्ली, जारगुडा, फंदीवाया, अडेपल्ली, अर्जुन सिंह कार्यादेशित ग्राम पेठा, मेसर्स कृतिशा इनकॉरपोरिशन कार्यादेशित ग्राम चोखनपाल, मिरगानघोटुल कुल 5 ठेकेदारों के 13 ग्राम के कार्य निरस्त करने की कार्यवाही की गई।

योजनाओं में जल स्त्रोंत निर्माण हेतु कार्यादेशित ठेकेदारों के द्वारा नलकूप खनन कार्य समय सीमा में प्रारंभ नहीं करने के कारण कलेक्टर संबित मिश्रा अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बीजापुर के द्वारा मेसर्स महावीर बोरवेल्स कार्यादेशित विकासखण्ड बीजापुर एवं भैरमगढ 23 नग नलकूप खनन तथा मेसर्स साई ममता बोरवेल्स एण्ड कंपनी कार्यादेशित विकासखण्ड बीजापुर 47 नग नलकूप दोनों ठेकेदारों के कुल 70 नग नलकूप खनन कार्य प्रारंभ नहीं करने के कारण कार्य निरस्त करने की कार्यवाही की गई।

ठेकेदारों के अमानत राशि शासन के पक्ष में राजसात कर ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किया जावेगा जिससे बीजापुर जिले में जल जीवन मिशन के कोई भी कार्यों के निविदा में भाग नहीं ले पायेगें। इसके पूर्व भी 13 ठेकेदारो के 32 ग्राम के कार्य निरस्त किया जा चुका है।

 

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंचायत स्तर पर बाल संरक्षण तंत्र को किया जा रहा है सशक्त

Thu Dec 5 , 2024
बाल विवाह मुक्त बीजापुर बीजापुर 05 दिसंबर 2024- कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशन पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा जिले के ग्राम पंचायत दुगोली, तोयनार, बेदरे, गुदमा, केसाईगुड़ा, दुधेडा़ बोरजे के स्कूल एवं पंचायत स्तर पर बच्चों एवं महिलाओं के अधिकार हेतु […]

You May Like

Breaking News