गांजा तस्करों पर बोधघाट पुलिस की लगातार कार्यवाही
मामला थाना बोधघाट बस स्टैंड का है
दीगर राज्य उत्तर प्रदेश का रहने वाला हैं आरोपी
जप्त संपत्ति- कुल मादक पदार्थ गांजा 10 कि. 100 ग्रा. किमती 1,00,500/- रूपये
आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट की धारा 20.b.ii.B अंतर्गत की गई कार्यवाही
जगदलपुर- अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग ने जानकारी देते हुए बताया की शहर के बस स्टेशन में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा अपने कब्जे में रखकर परिवहन करने हेतु अपने पास रखे होने की जानकारी मिली थी। सूचना पर थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में कार्यवाही किया गया। उक्त टीम के द्वारा सूचना के आधार पर बस स्टेशन जगदलपुर में मिले आरोपी मोहित कुमार पिता स्व. नीरज कुमार उम्र 27 वर्ष निवासी रोहटा रोड डूंगर पोस्ट पुथरवास थाना रोठा जिला मेरठ उत्तर प्रदेश के कब्जे से उपरोक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा 10 कि. 100 ग्रा. किमती 1,00,500/- रु.को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना बोधघाट जगदलपुर में धारा 20.b.ii.B NDPS एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।