नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025,निर्वाचन से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

कमिश्नर डोमन सिंह एवं आईजी सुंदरराज पी. ने बीजापुर में अधिकारियों की ली बैठक

ईव्हीएम जागरूकता कार्यक्रम पर फोकस कर ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जानकारी देने के निर्देश

बीजापुर 06 फरवरी 2025- कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह और आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने बीजापुर जिले के प्रवास पर नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मतदान पूर्व तैयारियों की जायजा लेकर अधिकारियों की बैठक में आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान निर्वाचन से सम्बंधित सभी तैयारी एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही जाबो अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को बेहतर ढंग से चलाए जाने के निर्देश दिए। नगरीय निकाय के अंतर्गत ईव्हीएम डेमोस्ट्रेशन के जरिए ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जानकारी देने के निर्देश दिए।

कमिश्नर डोमन सिंह ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि लोकतंत्र में निर्वाचन कार्य सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। इसे पूरी गम्भीरता एवं जिम्मेदारी के साथ सुनिश्चित करने के लिए टीम भावना के साथ दायित्व निर्वहन करें। सभी आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्थाओं को बेहतर बनाएं। अंदरूनी इलाकों के मतदान केंद्रों पर ज्यादा ध्यान देवें और सुचारू रूप से मतदान एवं मतगणना संपन्न करवाने के लिए समन्वित पहल करें। उन्होंने मतदान दलों के प्रशिक्षण तथा मतदान सामग्री, मतदान दलों के परिवहन एवं अन्य व्यवस्था को भी बेहतर बनाने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी. ने स्थानीय निर्वाचन में लोगों की अधिक भागीदारी के मद्देनजर इसे सजगता के साथ सम्पन्न करवाने की जिम्मेदारी निभाएं। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आपसी समन्वय कर निर्वाचन कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता देकर दायित्व निर्वहन करें। जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर संबित मिश्रा ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सुचारू रूप से संचालन एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के सम्बन्ध में आवश्यक तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान किया। उन्होंने जिले के समस्त मतदान केन्द्रों की भौतिक स्थिति से अवगत कराया और संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ जितेन्द्र यादव ने जिले में स्थानीय निर्वाचन के लिए सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी कार्ययोजना की जानकारी दी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हेमन्त रमेश नन्दनवार तथा निर्वाचन से जुड़े समस्त नोडल अधिकारी मौजूद थे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लापरवाह स्वास्थ्य अधिकारी,बेपरवाह कलेक्टर, फिर जिम्मेदार कौन ?

Thu Feb 6 , 2025
किसी नेता के परिवार की महिला के साथ होता तो, अभीतक अधिकारियों की कुर्सी खिसक जाती   बीजापुर। नसबन्दी में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर के खिलाफ अबतक क़ोई एक्शन नहीं, औऱ न ही पीड़िता का उपचार कराने स्वास्थ्य विभाग आगे आ रहा है, महिला की बिगड़ते स्वास्थ्य को देखने हुए पति […]

You May Like