अवैध रूप से नशीले दवाईयां बिक्री करने वाले युवक के खिलाफ बस्तर पुलिस की कार्यवाही

केन्द्रीय विद्यालय कुम्हारपारा आम रास्ता गली के पास बिक्री करने आये आरोपी गिरफ्तार

आरोपी से 48 नग प्रतिबंधित नशीली दवाई अनुमानित कीमत 475.2/- रूपये नगदी रकम 100/- रूपये एनडीपीएस एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही

जगदलपुर- अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग ने जानकारी देते हुए बताया की  थाना सिटी कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति द्वारा केन्द्रीय विद्यालय कुम्हारपारा जगदलपुर आम रास्ता गली में अवैध नशीली गोली दवाई बिक्री हेतु ग्राहक का तलाश करने कि सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। टीम के द्वारा वहाॅ पहुंचकर, मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार संदेही को टीम द्वारा घेराबंदी कर, हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा। संदेही ने अपना नाम विजय नाग निवासी कुम्हारपारा जगदलपुर का रहने वाला बताया, जिसके कब्जे से अवैध नशीली कैप्सुल Pyeevon spas capsule Tramadol 06 स्ट्रीप प्रत्येक में 8-8 नग कैप्सुल कुल 48 नग एवं नगदी रकम 100/- रूपये, मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर संदेही ने वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही दिया। आरोपी का उक्त कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने पर उक्त दवाईयों को आरोपी के कब्जे से कुल 48 नग दवाई फोन जुमला कीमती 475.2/-रूपये को बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 21-ख एनडीपीएस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को मामलें में गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया जा रहा हैं।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंचवर्षीय नगरीय निकाय /पंचायती चुनाव 2025 के मद्देनजर बस्तर पुलिस अलर्ट मोड में

Sun Feb 2 , 2025
संदिग्ध गतिविधियों पर रोक एवं शांति पूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराये जाने चलाया गया अभियान शहर के चप्पे-चप्पे में पुलिस की चेकिंग  40 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी की मौजूदगी में 1000 से अधिक व्यक्तियों की चेकिंग पुलिस अधीक्षक,  शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा […]

You May Like