नशे के रूप में उपयोग होने वाले टेबलेट को बिक्री करने के आशय से अपने कब्जे में रखने वाले 02 युवकाे पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
अडावाल से पकड़े गए दोनों आरोपी
दोनों आरोपी जगदलपुर के रहने वाले हैं
आरोपियों के कब्जे से अल्प्राजोलम टैबलेट I. P. 0.5 के कुल 52 स्ट्रीप कुल 780 नग किमती 1,882/- रु. एवं एक मोटर सायकल क्रमांक C. G. 17 KR 0165 को बरामद किया गया
बेहद ही शातिराना तरीके से किया जाता था तस्करी
जगदलपुर- अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग ने जानकारी देते हुए बताया की थाना बोधघाट जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि दो व्यक्ति लाल काला रंग के मोटर सायकल क्रमांक C. G. 17 KR 0165 में बैठकर जगदलपुर से आडावाल की ओर आ रहे है, तथा अपने पास नशे के रूप में उपयोग होने वाले अल्प्राजोलम टैबलेट को बिक्री करने के लिए रखे हैं, कि सूचना पर थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर तथा साइबर सेल के निरीक्षक सुरेश जांगड़े, उप निरीक्षक प्रमोद ठाकुर एवं टीम के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा हिंगलाजिन किराना स्टोर के सामने अडावाल में उक्त मोटर सायकल को रोक कर पूछ ताछ करने पर नशीली दवाई बिक्री करना स्वीकार किये जिसकी पृथक पृथक तलाशी लेने पर आरोपी मनीष के कब्जे से अल्प्राजोलम टैबलेट 25 स्ट्रीप 375 नग, तथा आरोपी रजनीश के कब्जे से अल्प्राजोलम टैबलेट 27 स्ट्रीप 405 नग कुल 780 नग किमती 1882 रु मिला जिस संबंध में पूछताछ करने पर उक्त नशीली दवाई को रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया। तथा नशीली दवाई विक्रय करना स्वीकार करने से उक्त आरोपियो को 21(B ) NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया