
जगदलपुर 07 जनवरी 2025/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर में 10 जनवरी शुक्रवार को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। एक निजी (प्राईवेट फर्म) नियोजक के कुल 04 पदों हेतु भर्ती किया जावेगा।(मशीन ऑपरेटर कम से कम 10वीं एवं इलेक्ट्रीशन, मैकेनिकल का अनुभव होना अनिवार्य, संबंधित ट्रेड में आई.टी.आई./पॉलीटेक्निक डिप्लोमा को प्राथमिकता, मासिक वेतन दस हजार से 15 हजार के मध्य, कार्यक्षेत्र स्थल-तुरेनार, जगदलपुर) इच्छुक आवेदक निर्धारित स्थल पर समयावधि में अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां, एक सेट छायाप्रतियां, एक पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित, उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते है। यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क है।

