महापौर सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित होने से भारतीय जनता पार्टी से प्रबल दावेदार दीप्ति पांडे भी है

जगदलपुर महापौर सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित होने से भारतीय जनता पार्टी से प्रबल दावेदार दीप्ति पांडे भी है। वर्तमान में दीप्ति पांडे महिला मोर्चा में प्रदेश मंत्री है साथ ही शहर के सुभाष चंद्र बोस वार्ड से पार्षद भी है। इससे पूर्व दीप्ति पांडे महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रह चूकि है। जिला अध्यक्ष से पहले श्रीमती पांडे के पास महिला मोर्चा जिला महामंत्री का दायित्व था। छत्तीसगढ़ राज्य समाज कल्याण बोर्ड में सदस्य का दायित्व भी दीप्ति पांडे संभाल चूकि है। वर्ष 2018 में नरेंद्र मोदी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने उन्हें नरेंद मोदी विचार मंच के जिला अध्यक्ष का प्रभार सौंपा था। इसके अलावा वर्तमान में तुलसी मानस प्रतिष्ठान की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हैं श्रीमती दीप्ति पांडे। वह सामाजिक,धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा भी लेती हैं। उनका कहना है संगठन सर्वोपरि है। राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व उन्हें मौका देती है तो वह जगदलपुर से महापौर सीट लड़ेंगी। सभी समाज सहित शहर की जनता का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहा है। यही वजह है कि उन्होंने पार्टी द्वारा दिए गए अपने हर दायित्वों को बखूबी निभाया है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लाखों रुपए के निर्माण से बने स्वास्थ्य केंद्रों में लटक रहे हैं ताले 

Tue Jan 7 , 2025
कागजों में ही है उपचार का सारा बखान, जमीनी स्तर पर मरीजों को दवा तक उपलब्ध नहीं  बीजापुर । आवापल्ली ब्लॉक में स्वास्थ्य सुविधाएं हो चुकी बेलगाम, लाखों खर्चकर बनाए गये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ताले लटक रहे है, स्थानीय लोगों का कहना है केवल मंत्री या अधिकारी के आने […]

You May Like

Breaking News