बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान: सुशील मौर्य

भाजपा सरकार संविधान विरोधी, देश से माफी मांगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह..

शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने निकाली अंबेडकर के सम्मान में पदयात्रा..

जगदलपुर। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में कोंग्रेस पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर के अंबेडकर वार्ड में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सम्मान में”बाबा साहब अमर रहे”के नारों के साथ संविधान सम्मान पदयात्रा निकाली गई यह यात्रा वार्ड का भ्रमण कर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष संपन्न हुई। 
शहर जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा,बीजेपी शुरू से ही संविधान विरोधी, दलित विरोधी और अंबेडकर विरोधी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जो कहा,वो उनकी सोच को प्रदर्शित करता है। जो कि बेहद निंदनीय है।आरएसएस ने 50 साल तक देश का झंडा अपने मुख्यालय पर नहीं लगाया। भाजपा के लोग बार-बार बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान को समाप्त करने की बात मुखरता से कह चुके हैं।कांग्रेस पार्टी इसकी निंदा करती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा लिया जाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से माफी मांगें। कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता बाबा साहेब के इस अपमान का बदला लेने के लिए एकजुट है।इसलिए जब तक अमित शाह को पद से हटा नहीं दिया जाता, वो पूरे देश से माफी नहीं मांग लेते, तब तक कांग्रेस का विरोध जारी रहेगा।

इस दौरान कैलाश नाग, अंजना नाग, अभिषेक गुप्ता, खेमराज सेठिया आदि मौजूद रहे

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की स्वर्ण जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक भवन बीजापुर में आयोजित

Wed Dec 25 , 2024
श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया बीजापुर 25 दिसम्बर 2024- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के स्वर्ण जयंती के अवसर पर अटल परिसर भूमिपूजन कार्यक्रम बीजापुर के सांस्कृतिक भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव […]

You May Like

Breaking News