पंचायतों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ’जाबो’ अभियान के तहत शपथ एवं रैली आयोजित

जगदलपुर 14 फरवरी 2025/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत ’जाबो बोटर’ अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों ने शपथ ली और मतदाता जागरूकता रैली निकाली। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करना और 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है। रैली में महिला स्व-सहायता समूहों के महिलाओं सहित स्कूली बच्चों, शिक्षकों, युवाओं और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन सभी के द्वारा हाथों में मतदाता जागरूकता से जुड़े नारे लिखे पोस्टर और बैनर लेकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया। साथ ही लोगों से अपील किया कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत करें।

उक्त जाबो अभियान के तहत शपथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने प्रतिज्ञा ली कि वे निष्पक्ष और निडर होकर मतदान करेंगे तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। यह कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूरे जिले में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान का हिस्सा था। पंचायत के नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और आगामी चुनावों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा तस्करो पर बस्तर पुलिस की पुनः कार्यवाही

Fri Feb 14 , 2025
⬛अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा तस्करो पर बस्तर पुलिस की पुनः कार्यवाही ⬛ट्राली बैग में मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गये दोनो आरोपी ⬛रायपुर रोड से उत्तरप्रदेश व उत्तराखण्ड जाने बस का इंतजार करते पाये गये आरोपी ⬛दोनो आरोपी दिगर राज्य के निवासी ⬛मामला सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र […]

You May Like