⬛अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा तस्करो पर बस्तर पुलिस की पुनः कार्यवाही
⬛ट्राली बैग में मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गये दोनो आरोपी
⬛रायपुर रोड से उत्तरप्रदेश व उत्तराखण्ड जाने बस का इंतजार करते पाये गये आरोपी
⬛दोनो आरोपी दिगर राज्य के निवासी
⬛मामला सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र लालबाग आमागुडा चौक का
⬛बरामद गांजा की मात्रा 78 KG अनुमानित कीमत 7,80000 रूपये
जगदलपुर- अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग ने जानकारी देते हुए बताया की थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि दो व्यक्ति दो ट्राली एवं पिट्ठु बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर लालबाग चौक में बस का इंतजार कर रहे है कि सूचना परथाना प्रभारी सिटी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा लालबाग आमागुडा चौक पहुंचकर घेराबंदी कर, संदिग्ध दो व्यक्ति को पकड़कर, हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना-अपना नाम सैफअली राउ निवासी उत्तराखण्ड एवं जिशान अहमद निवासी उत्तरप्रदेश के रहने वाले बताये। जिनके तीनो बैग में रखे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में पुछने पर गांजा रखना व उडीसा प्रांत से गांजा लाकर उत्तराखण्ड व उत्तरप्रदेश जाने के लिये बस का इंतजार करना बताये। तीनो बैग जिसमें एक भुरे रंग के बडा बैग के अंदर प्लास्टिक टेप से चिपका हुआ सिल्लीनुमा 3 पैकेट में गांजा व एक लाल रंग के बडा बैग के अंदर प्लास्टिक टेप से चिपका हुआ सिल्लीनुमा 3 पैकेट सफेद झिल्ली में गांजा तथा एक कैमोफ्लाईज आर्मी पिट्ठू का बडा बैग के अंदर प्लास्टिक टेप से चिपका हुआ, उपर सफेद रंग का झिल्ली में सिल्लीनुमा 3 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं एक सफेद रंग का नथिग कपंनी का मोबाइल फोन, एक काला नीला रंग का रियलमी कंपनी का मोबाईल फोन, एक काला रंग का सेमसंग कंपनी का मोबाईल, एक क्रीम कलर का रियलमी कंपनी का मोबाईल, एवं एक मेहरून कलर का पियर कंपनी का मोबाईल फोन तथा आधार कार्ड,पेन कार्ड,एसबीआई एटीएम कार्ड मिला। दोनो संदेहियो से इस संबंध में पुछने पर गांजा रखने का कोई वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया। आरोपियो का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने से मादक पदार्थ गांजा कुल 78.106 किलोग्राम अनुमानित कीमती लगभग-7,80000 रूपये को जप्त किया गया है। मामले में आरोपियो के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 20(ख) एनडीपीएस. एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया। आरोपियो को विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।