विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की दिलाई गई शपथ
बीजापुर 25 अक्टूबर 2024- कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशन में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में जिले के भैरमगढ़ महाविद्यालय के विद्यार्थियों को बाल संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एक युद्ध नशे के विरूद्ध पोषण भी-पढ़ाई भी, बाल विवाह मुक्त बीजापुर, मिशन शक्ति विषयों पर सघन रूप से जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है पुलिस विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग से समन्वय एवं स्कूल के बच्चों एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों को कानूनी अधिकारो की जानकारी दिया जा रहा है। महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती शिला भारद्वाज द्वारा मिशन शक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना के उददेश्य महिला हिंसा से बचाव के संबंध मे महिला हेल्पलाईन 181, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के अंतर्गत जिले में लड़कियों की सुरक्षा करना, भ्रुणहत्या, कन्या शिशु हत्या जैसे अमानवीय कृत्यों के प्रति जागरूक करना, महिला शिक्षा का बढ़ावा देना, लैगिग पूर्वाग्रह के खिलाफ जागरूकता फैलाना, लडकियों के लिए कल्याणकारी सेवाओं को बेहतर बनाना, शिशु लिंगानुपात में कमी को रोकना, महिलाओं के सशक्तिकरण मुददों के प्रति जागरूक करना, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के प्रति जागरूकता, पोषण के महत्व एवं सही पोषण की जानकारी देते हुए एनीमिया से कैसे बचाव किया जा सकता है बाल संरक्षण विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी सुश्री लेखिका साहु, श्री राजकुमार निषाद द्वारा जानकारी दी गई कि बाल संरक्षण तात्पर्य बच्चो के शारीरिक मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य की सुरक्षा और उनके अधिकारों का संरक्षण करना है साथ ही बच्चों को इसके उददेश्य के बारे में जानकारी बच्चों को शोषण और दुर्व्यहार, बच्चों की अधिकारों की रक्षा करना बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य की सुरक्षा करना, सुरक्षित एवं स्वस्थ वातावरण प्रदान करना, बाल शोषण, बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल तस्करी की रोकथाम की कानूनी अधिनियमों की जानकारी देते हुए नशे के दुष्परिणाम से अवगत कराया गया और शपथ दिलाया गया। 1098 चाईल्ड हेल्पलाईन की जानकारी दिया गया। अवधराम सिन्हा यातायात प्रभारी द्वारा यातायात नियमों से कॉलेज के विद्यार्थियों को अवगत कराया गया एवं समझाईस दिया गया कि सड़क पर परिवहन करते समय यातायात नियमों का पालन करना है एवं अपने घर के सभी सदस्यों को इसकी जानकारी से अवगत कराना है जिससे अनचाहे घटनाओं से बचा जा सकता है। बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ हेतु हस्ताक्षर अभियान में सभी विद्यार्थी सम्मिलित हुए। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य, सहायक प्रध्यापक सहित महिला एवं बाल विकास विभाग कर्मचारी उपस्थित रहे।