कलेक्टर ने दिव्यांग जनों को ट्रायसायकल प्रदान कर किया प्रोत्साहित

बीजापुर 04 मार्च 2025- कलेक्टर संबित मिश्रा ने बीजापुर के 03 दिव्यांगजन हितग्राही जिनकी दिव्यांगता 80 प्रतिशत से अधिक है। जिनमें से चेकलाल साहू, ग्राम दुगोली, श्रीमती शिरोमनी बघेल राउत पारा बीजापुर एवं सुश्री सुन्दरी अवलम ग्राम गदामली को मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदान किया। समाज कल्याण विभाग द्वारा निःशक्तजनों को आवश्यक सहायक उपकरण प्रदाय करने की योजना अंतर्गत यह ट्रायसायकल दिव्यांगजनों को दिया गया जिससे दिव्यांगजनों को अपने दैनिक क्रियाकलापों में सुगमता होगी, साथ ही इन्हें अपने रोजमर्रा के जीवन व्यापन में जिन कठिनाईयों का सामना करना पडता था उससे निजात मिलेगी। सहायक उपकरण प्राप्त करने के पश्चात तीनों हितग्राहियों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिला और ट्रायसायकल पाकर शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही जिले के कलेक्टर संबित मिश्रा का विशेष आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल, उप निर्वाचन अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल, उप संचालक समाज कल्याण कमलेश कुमार पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीआर पुजारी, रेडक्रास समन्वयक नर्वेद सिंह एवं समाज कल्याण के कर्मचारी उपस्थित रहें।
Tue Mar 4 , 2025
नियद नेल्लानार योजना सहित नागरिक सुविधाओं के विस्तार में तेजी लाने के दिए निर्देश बीजापुर 04 मार्च 2025- कलेक्टर संबित मिश्रा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिले में संचालित समस्त विकास कार्यो की गहन समीक्षा करते हुए विकास कार्यो में तेजी लाने सहित नियद नेल्लानार क्षेत्रों में सर्वे एवं […]