निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन

मोतियाबिंद, दूरदृष्टि दोष सहित नेत्र संबंधित 125 मरीजों का हुआ जांच

बीजापुर 20 मई 2025- बीजापुर अन्तर्गत धुर माओवाद प्रभावित ग्राम कोंडापल्ली में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के प्रवास के दौरान ग्रामीणों द्वारा नेत्र संबंधी जांच एवं उपचार की मांग रखी गई थी जिसके तहत 17 मई 2025 को कलेक्टर संबित मिश्रा एवं सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी.आर. पुजारी के मार्ग दर्शन एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी उसूर एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक वरूण साहू के सहयोग से डॉक्टर गौरी शिवा चिकित्सा अधिकारी बासागुड़ा की अगुवाई में जिला चिकित्सालय के नेत्र सहायक अधिकारी अर्जुन प्रधान एवं टीम द्वारा नेत्र जांच एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल मरीज 125, नेत्रजांच 28, मोतियाबिंद के 21, दूरदृष्टि दोष चश्मा 07, बी.पी. जांच 52, बी.पी. मरीज 02, सुगरजांच 52, आर.डी.टी. 110, पाजिटिव 02, अन्य. 15, आयुष्मान कार्ड (0से 5 वर्ष) 05, पोष्ट बैंक खाता 09, कार्ड 23, आधार कार्ड पंजीयन कराया गया।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चेरपाल एवं तर्रेम में लगा समाधान शिविर

Tue May 20 , 2025
पुलिया निर्माण के स्वीकृति सहित प्राप्त आवेदनों का हुआ निराकरण बीजापुर 20 मई 2025- सुशासन तिहार अर्न्तगत उसूर ब्लॉक के तर्रेम एवं बीजापुर ब्लॉक के चेरपाल में सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में हजारों की संख्या में ग्रामीण लाभान्वित हुए। तर्रेम क्लस्टर में ग्राम पंचायता तर्रेम, कोण्डापल्ली, गगनपल्ली, पुसबाका, चिपुरभट्टी, […]

You May Like