बीजापुर / भोपालपटनम!क्षेत्र के युवाओं का खेलों के प्रति बढ़ती रुचि सराहनीय है सभी युवा इसी तरह आगे बढ़कर खेल के साथ-साथ शिक्षा एवं अन्य विधाओं में भी अपने भीतर छुपी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करें ताकि आने वाली नई पीढ़ी भी इसका अनुसरण करते हुए आगे बढ़ सके उक्त बातें क्षेत्र के लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने ग्राम पंचायत मुख्यालय वाडला में आयोजित पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए ग्राम वाडला में पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम के युवाओं ने किया था इस प्रतियोगिता में आसपास कि अधिकांश टीमो ने भाग लिया था
जिसमें ग्राम वाडला की टीम विजेता रही तथा ग्राम गोल्लागुडा की टीम उपविजेता रही कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरण करते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्राम वाडला के पटेल कोरम शिवराम ग्राम गोखुर के पटेल कुडेम रमेश,भीमसेन कुडेम,कोरम कन्हैया सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी ग्रामीण जन उपस्थित रहे।