बीजापुर 05 फरवरी 2024- 67वीं शालेय राष्ट्रीय अंडर 14 वर्ग की बालक कबड्डी प्रतियोगिता झारखण्ड में 24 जनवरी से 28 जनवरी तक आयोजित हुई थी। जिसमें 28 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया जिसमें बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी के आशीष कुड़ियम ने अपना दमखम दिखाया। गदामली के रहने वाला आशीष कुड़ियम बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी का खिलाड़ी है जो स्वामी आत्मानंद स्कूल में कक्षा 7वीं की पढ़ाई करता है। बालिका वर्ग की 67वीं शालेय अंडर -14 शालेय प्रतियोगिता आंध्रप्रदेश में 28 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित हुई जिसमें छत्तीसगढ़ की बालिका टीम बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी की झरना उर्षा शामिल थी। बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी के दोनो खिलाड़ियों ने दूसरे राज्यों में अपना जौहर दिखाया और पुरस्कार प्राप्त किया। इस उपलब्धि के लिए कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बीजापुर हेमंत रमेश नंदनवार, संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी, डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके, प्रिंसिपल श्रीमती किरण कुड़ियम, कोच रविन्द्र कुमार, उपस्थित थे।
Mon Feb 5 , 2024
धान खरीदी की तिथि बढ़ने से 135 किसान हुए लाभान्वित बीजापुर 05 फरवरी 2024- जिला बीजापुर में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य धान उपार्जन का कार्य 01 नवम्बर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक जिले में कुल 19506 पंजीकृत किसानो से 113800.00 में टन धान उपार्जन का लक्ष्य […]