भारतीय जनता पार्टी की जीत छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारी की वजह से हुआ- अजीत नाविक
कोरबा। प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अनियमित कर्मचारियों की इस सरकार से काफी उम्मीदें बंधी हुई है क्योंकि की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के दौरान लगातार नियमित किये जाने की मांग निरंतर जारी था परन्तु भूपेश सरकार के द्वारा नज़र अंदाज किये जाने के बाद कर्मचारी काफी खफा थे अब इन कर्मचारियों को भरोसा है की इसबार नई सरकार उनकी मांगों को पूरा करेगी।
आज छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ जिला इकाई द्वारा कोरबा के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन एवं कटघोरा विधायक प्रेमलाल का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया ।
कार्यक्रम के आगाज कैबिनेट कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन एवं कटघोरा विधायक द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । इस दौरान स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत की, मंत्री लखनलाल देवांगन ने अपने उद्बोधन में मोदी की गारंटी के अनुरूप छत्तीसगढ़ के समस्त अनियमित कर्मचारियों के मांगों को पूरा करने का वादा किया । अजीत नाविक ने अपने समु्द्बोधन में याद दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी की जीत छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारी की वजह से हुआ है। इस बात का विशेष ध्यान रखे।
इस अभिनंदन स्वागत कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अजीत नाविक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अमित मीरी छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियर्मित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव भूपेंद्र साहू, प्रदेश सह सचिव विनय कुमार,कोरबा इकाई के जिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मीरी, नीलेश किरण सहित प्रदेश स्तरीय समस्त जिला स्तर के समस्त विभाग के अनियमित कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित रहे।