9वीं – 11वीं एवं स्पोर्ट्स के मेघावी विद्यार्थियों को कराया जाएगा हवाई यात्रा

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक

बीजापुर 13 फरवरी 2024- कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की समीक्षा बैठक लेकर विकास कार्यों में तेजी लाने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु आवेदन की तिथि 13 फरवरी से 22 मार्च तक है जिसके लिए स्कूलों और कॉलेजों में व्यापक प्रचार कर सेना में भर्ती होकर देश की सेवा में अपने योगदान देने युवाओं को प्रेरित करने कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए। 9वीं, 11वीं एवं स्पोर्ट्स के मेधावी विद्यार्थियों को जिला प्रशासन के अभिनव पहल पर हवाई यात्रा का सफर कराया जाएगा ताकि विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति जागरूकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सके और बोर्ड परीक्षाओं में भी बेहतर परिणाम मिल सके। कलेक्टर ने विकास कार्यो की विभागवार समीक्षा करते हुए राशनकार्ड नवीनीकरण, दूरस्थ एवं संवेदनशील क्षेत्रों में पहुंचाये जा रहे राशन एवं नव निर्मित आंगनबाड़ी के कार्यो की जानकारी ली। जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में समुचित निराकरण के निर्देश दिए। कार्यालयों में रखे गये निष्प्रयोज्य युक्त सामग्रियों को नियमानुसार नीलामी कर कार्यालय को साफ-सुथरा और कबाड़मुक्त रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आदिवासियों के मौलिक सभ्यता एवं संस्कृति तथा उनके रिति रिवाजों एवं परंपराओं के संरक्षण के लिए आर्थिक सहायता हेतु प्रस्ताव पर अनुमोदन किया है।

सीईओ जिला पंचायत हेमंत नंदनवार ने शिविर में सभी अधिकारियों को शतप्रतिशत उपस्थिति रहने के लिए निर्देश दिए । उन्होने शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर शिविर में ग्रामीणों को विभागीय योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। शिविर में ग्रामीणों को टीबी, मलेरिया एवं सिकल सेल जैसे बीमारियों की जांच करने, कृषि विभाग द्वारा मृदा परिक्षण कर किसानों को जानकारी देने की बात कही। उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड एवं सुरक्षा बीमा योजना के साथ शासन की सभी योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से कार्य करने का निर्देश दिए।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी, डिप्टी कलेक्टर जागेश्वर सिंह कौशल, एसडीएम विकास सर्वे, दिलीप उईके, जिला शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग केएस मसराम सहित जिले के अधिकारी.कर्मचारी उपस्थित थे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

माता रुखमणी कन्या आश्रम धनोरा का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

Tue Feb 13 , 2024
अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जाहिर करते हैं हुए जल्द ही सुधार करने के निर्देश दिए बीजापुर 13 फरवरी 2024- कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने माता रुखमणी कन्या आश्रम धनोरा का औचक निरीक्षण कर आश्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसमें शिक्षकों की अनुपस्थिति, एक साथ तीन कक्षों का संचालन जैसे अव्यवस्था पर […]

You May Like