तेंदूपत्ता शाखकर्तन और अग्नि सुरक्षा पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
बीजापुर 16 फरवरी 2024- जिला यूनियन बीजापुर वनमण्डल बीजापुर में तेंदूपत्ता शाखकर्तन एवं अग्नि सुरक्षा संबंधी जिला स्तरीय कार्यशाला सीजन 2024 का 16 फरवरी 2024 को बांस डिपो बीजापुर में आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वनसंरक्षक एवं पदेन मुख्य महाप्रबंधक, जगदलपुर वृत्त जगदलपुर जिला यूनियन बीजापुर के संचालक मण्डल सदस्य, प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के संचालक मण्डल सदस्य, वनमण्डलाधिकारी/प्रबंध संचालक, समस्त उपवनमण्डलाधिकारी, समस्त परिक्षेत्र अधिकारी (सा), समस्त वनकर्मी, संग्राहक एवं फड़मूंशी उपस्थित रहे।
जिला वनोपज यूनियन बीजापुर के कुल 28 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों में 45 तेंदूपत्ता लॉट में सीजन 2024 हेतु 121600 मानक बोरा का संग्र्रहण लक्ष्य निर्धारित है। कार्यशाला में मुख्य वनसंरक्षक एवं पदेन मुख्य महाप्रबंधक, जगदलपुर वृत्त जगदलपुर द्वारा तेंदूपत्ता शाखकर्तन की विधि एवं इससे लाभ, तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिलने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं एनसे मिलने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी दी गई। महुआ संग्रहण के समय जंगल में लगने वाली आग को कम करने हेतु समझाईश दी गई। लाख उत्पादन की महता को समझाते हुए अधिक से अधिक लाख पालन कार्य हेतु स्वयं रूचि लेकर आगे आने के लिए संग्राहकों एवं फड़मूशियों को प्रेरित किया गया एवं विभाग के तरफ से अधिक से अधिक सहयोग का विश्वास दिलाया गया। अच्छी गुणवत्ता के तेंदूपत्ता की पैदावार हेतु उपस्थित संग्राहक, फड़मुंशी एवं वनकर्मियों को शाखकर्तन कैसे करते हैं की जानकारी उनके द्वारा स्वयं अपनी उपस्थिति में कुछ जगहों पर शाखकर्तन का कार्य करवाकर दी गई।