श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन की यातायात पाठशाला हैप्पी स्ट्रीट पचरीघाट में संपन्न अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर

बिलासपुर पुलिस द्वारा चेतना बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर कार्यक्रम चलाया जा रहा है और इसी कड़ी में सोमवार को यातायात एवं सड़क सुरक्षा नशा मुक्ति अभियान के तहत श्रीसुर्या पुष्पा फाउंडेशन परिवार बिलासपुर पुलिस के साथ मिलकर हैप्पी स्ट्रीट पचरीघाट में यातायात की पाठशाला का आयोजन किया जिसमें सभी लोगों ने बढ़- चढ़कर का हिस्सा लिया और कार्यक्रम में पुलिस विभाग के कप्तान अधीक्षक महोदय रजनेश सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात नीरज चंद्राकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप गरिमा मैडम यातायात निरीक्षक उमाशंकर पांडे और श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला छत्तीसगढ़ प्रेसीडेंट डॉ रमेश वैष्णव शहर प्रेसिडेंट आमना राजगीर ग्रामीण प्रेसिडेंट जया साहू वाइस प्रेसिडेंट नीना मालिक गाँगुली मैडम आशा गाँधी समन्वयक टिकेश साहू राघव साहू सूरज साहू चंद्रकांता नेहा सत्येंद्र प्रजापति और टीम सभी सदस्य मौजूद थे शहर के कप्तान रजनेश सिंह अपने उद्बोधन में कहा अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर के साथ खून की एक बूंद बहने नही देना है कार्यक़म के अंत ने आभार व्यक्त फाउन्डेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला ने किया

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अमृत सरोवर में किया गया पौधरोपण, 5 से 12 जून तक चलेगा स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह

Wed Jun 5 , 2024
बीजापुर- 5 जून 2024 /जिले के अमृत सरोवरों में पौधरोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत आयोजित किए गए इस अभियान में पंचायत प्रतिनिधि, समूह की महिलाओं एवं ग्रामीणों ने अपनी भागीदारी देते हुए वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति […]

You May Like