दरोगा मंगनी राम को एसपी ने किया लाईन अटैच

चेक पॉइंट पर वाहनों की जांच के दौरान चालकों से अभद्र गाली गलौज कर रहा था

 

बीजापुर। आचार संहिता लग गया है अब कोई नेता मंत्री की सुनवाई नहीं होगी, मुझे जानते नहीं मैं ए एस आई हूं, सारा कायदा कानून सिखा दूंगा, नशे की हालत में वाहन चालक से गाली गलौज करते हुए उक्त ए एस आई की वीडियो वायरल होने के बाद एसपी जितेंद्र यादव ने तत्काल लाइन अटैच कर दिया।

बीजापुर जिले के एक ए एस आई कि नशे की हालत चेक पॉइंट पर वाहनों की जांच के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया, इस वीडियो को देखकर फिल्म गंगाजल का दरोगा मंगनी राम का किरदार याद आ गया, जिसमें ए एस आई द्वारा एसपी को पावर दिखाते और बिना चार्ज के जेल में डालने की धमकी देते हुए दरोगा का पावर बड़े पर्दे पर रूपांकिता की गई है। ऐसा ही एक मंगनी राम बीजापुर के दाखिल चेकप्वाइंट पर कल रात वाहनों की जांच के दौरान वाहन चालकों से अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए का वीडियो वायरल हुआ है।

अमृत मिशन नल जल योजना के कर्मचारी कल रात 10:00 बजे भैरमगढ़ ब्लॉक से पिक अप में अन्य कर्मचारियों को लेकर लौट रहे थे वाहन चालक देवेश राणा उम्र 22 वर्ष मध्य प्रदेश निवासी को चेक प्वाइंट पर मौजूद नशे की हालत में ए एस आई सोमनाथ ठाकुर पैरों के ऊपर पैर डालकर दरोगा का पावर और अपने कंधे पर लगे स्टार को दिखाते आचार संहिता का हवाला देते हुए किसी नेता मंत्री के आदेश नहीं चलने की बात कहते हुए गाली गलौज करने लगा, पूर्व मंत्री भाजपा नेता महेश गागड़ा का नाम लेते हुए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया।

    ए एस आई का सोशल मीडिया वीडियो में वायरल होने के बाद बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने कार्रवाई करते हुए लाइन अटैच कर दिया है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

समस्याओं को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव से मिली जिले की मितानीनें, सौंपा ज्ञापन

Sat Mar 23 , 2024
किरण देव ने मितानिनों से की चर्चा और समस्याओं का शीघ्र निदान करने दिया आश्वासन जगदलपुर। जिले की मितानीनों ने अपनी समस्याओं को लेकर शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक जगदलपुर किरण देव से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन भी सौपा। विधायक किरण देव ने कहा कि मितानीन बहनें […]

You May Like