बिजली विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर कॉंग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

बीजेपी की सरकार बनते ही बदहाल हो चुकी है शहर की बिजली व्यवस्था

शहर की जनता को बिजली समस्या से निजात दिलाने भाजपा के जनप्रतिनिधि पूरी तरह नाकाम-मौर्य

जगदलपुर। बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी शहर द्वारा बिजली विभाग की लचर व्यवस्था व मेंटेनेंस के नाम पर चल रही मनमानी से जनता को हो परेशानीयों को देखते हुए आज शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में कॉंग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पॉवर हॉउस जगदलपुर में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा.

शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष ने धरना प्रदर्शन के दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि जब से बीजेपी की सरकार प्रदेश में आई है तबसे विद्युत की समस्या बुरी तरह से बढ़ गई है। श्री मौर्य ने ज्ञापन देते हुए बिजली व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरुस्त करने शासन और प्रशासन को चेतावनी दी।20% दर बढ़ाने व विद्युत की विस्तारीकरण के बावजूद भी शहर सहित पूरे प्रदेश में विद्युत की समस्या बनीं रहना चिंता की बात है।और इस विद्युत समस्याओं के लिए भाजपा सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है।श्री मौर्य ने बिजली विभाग को व्यवस्था में सुधार हेतु 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है अन्यथा कोंग्रेस पार्टी जनता के हित के लिए उग्र आंदोलन करने बाध्य रहेगा.. जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रसाशन व बिजली विभाग की होगी.

शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा शहर की जनता को उनकी मूलभूत सुविधाओं में से एक बिजली की समस्या से निजात दिलाने भाजपा के जनप्रतिनिधि पूरी तरह नाकाम साबित हो चुके हैं..जनता की समस्याओं से स्थानीय विधायक को कोई मतलब नहीं है आगे आने वाले मानसून को देखते हुए स्थानीय विधायक को बिजली की इस भीषण समस्या से जनता को छुटकारा दिलाना चाहिए,पूरी गर्मी भर लोगों को बिजली गुल व मेंटेनेंस के नाम पर हुई भारी कटौती का सामना करना पड़ा और यह सिलसिला आज भी लगातार जारी है अगर स्थानीय विधायक जनता की समस्या का निराकरण नही कर सकती तो तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए

इस धरना प्रदर्शन में सुशील मौर्य,प्रदेश कॉंग्रेस संयुक्त महामंत्री शंकर राव,नेता प्रतिपक्ष उसदयनाथ जेम्स,उप नेताप्रतिपक्ष राजेश राय वरिष्ठ कोंग्रेसी अंगद प्रसाद त्रिपाठी,गौरनाथ नाग,हनुमान द्विवेदी, पार्षद विक्रम सिंह डांगी, रशीद खान, बी. ललिता राव,महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष लता निषाद,ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी,रविशंकर तिवारी,ज़ाहिद हुसैन,अल्ताफ उल्ला खान, अजय बिसाई, महेश द्विवेदी,असीम सुता, सायमा अशरफ,निकेत झा,शेख सद्दाम रज़ा, गौतम पाणिग्रही, आदित्य बिसेन,अंकित सिंह,, विशाल खम्बारी,पंकज केवट, शादाब अहमद, एस नीला, पापिया गाईन,सलीम जाफर,लव मिश्रा,आभास महंती, ईश्वर बघेल,ज्ञानेश्वरी जाधव, लोकेश चौधरी,अयाज खान,अल्फाज खान, अल्ताफ खान,आशय अग्रवाल सहित युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कॉंग्रेस, सेवादल सहित अन्य प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शहर के मुख्य चौक-चौराहों के सौंदर्यकरण हेतु कलेक्टर ने किया विभिन्न समाज, संघ के प्रमुखों से चर्चा

Wed Jun 26 , 2024
जगदलपुर। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने कहा कि शहर आपका है, शहर के चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण में समुदाय के विचार और सलाह अति महत्वपूर्ण है। शहर के विकास में सभी नागरिकों की सहभागिता होना आवश्यक है। उक्त बातें कलेक्टर ने जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में नगर निगम द्वारा […]

You May Like