सूर्या पुष्पा फाउंडेशन का स्थापना दिवस समारोह.. अजित मिश्रा के नेतृत्व वाली कार्यकारिणी का सम्मान

बिलासपुर- सूर्या पुष्पा फाउंडेशन के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बिलासपुर के जीत कॉन्टिनेंटल होटल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई

कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रेस क्लब बिलासपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का सूर्या पुष्पा फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला एवं पूरी टीम द्वारा स्वागत किया गया.. इस अवसर पर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष तिलकराज सलूजा का पुष्प देकर सम्मान किया गया.. इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजीत मिश्रा, उपाध्यक्ष विजय क्रांति तिवारी, सचिव संदीप करिहार, कोषाध्यक्ष किशोर कुमार सिंह, सह सचिव हरिकिशन गंगवानी तथा कार्यकारिणी सदस्य कैलाश यादव को पुष्पगुच्छ, माला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया..

इसके अलावा जिले के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप अग्रवाल, रवि शुक्ला, जयशंकर पांडे, अजीत सिंह, रविंद्र विश्वकर्मा, जफर खान, शादाब खान, मो.अमजद रज़ा खान, शिव गोरख और शेख असलम सहित सभी पत्रकारों का भी सूर्या पुष्पा फाउंडेशन की ओर से आत्मीय स्वागत किया गया..

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फाउंडेशन के डायरेक्टर उत्कर्ष गौरव शुक्ला ने फाउंडेशन के पिछले चार वर्षों के कार्यों का उल्लेख किया और बिलासपुर पुलिस के साथ मिलकर चलाए गए चेतना अभियान और निजात अभियान में फाउंडेशन की सहभागिता की जानकारी दी.. इस दौरान बिलासपुर पुलिस के सेवानिवृत्त अधिकारी गंगा प्रसाद का भी आत्मीय सम्मान किया गया..

प्रेस क्लब अध्यक्ष अजीत मिश्रा ने फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान, चेतना अभियान और अन्य सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी.. प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष तिलक राज सलूजा ने सूर्या पुष्पा फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.. सचिव संदीप करिहार ने भी फाउंडेशन के कार्यों की जमकर प्रशंसा की..

कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने केक काटकर फाउंडेशन के चार वर्ष पूरे होने की खुशी मनाई, इसके बाद सभी ने एक साथ भोजन किया और कार्यक्रम का भव्य समापन हुआ..

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News