खातों का जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा डी.वी.डी. नहीं कराया गया है – ताटी
बीजापुर / भोपालपटनम। जनपद पंचायत भोपालपटनम के अंतर्गत पेंशनधारी वृद्धजनो,विधवा, परित्यक्ता एवं दिव्यांगजनो को दी जाने वाली पेंशन राशि का भुगतान गत कई महीनो से न मिलने से अनेको पेंशनधारी वृद्धज़न कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन करने पर मजबूर है शासन द्वारा सामाजिक सुरक्षा, वृद्धावस्था, विधवा,सुखद सहारा, एवं मुख्यमंत्री सहायता पेंशन जैसे पांच प्रकार की योजनाओं के तहत बेसहारा लोगों को प्रतिमाह ₹500 की राशि पेंशन स्वरूप दिए जाने का प्रावधान है किंतु प्रशासन की बेपरवाह के चलते संबंधित हितग्राहियों को प्रतिमाह नियमित रूप से पेंशन राशि का भुगतान न मिलने से हितग्राही दर-दर भटकते नजर आते है।
उक्त बातें क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे कही ताटी ने कहा कि अशिक्षित गरीब बेसहारा हितग्राही प्रतिमाह ₹500 प्राप्त करने की आश लगाएं बैंकों का चक्कर लगा लगाकर थक हार जाते हैं लेकिन उन्हें पेंशन की राशि प्राप्त करने में सफलता हासिल नहीं होती जिला पंचायत सदस्य ने यह भी कहा कि पेंशनधारी समस्त हितग्राहियों का बैंक खाता होने के बावजूद भी उन बैंक खातों में पेंशन की राशि इसलिए ऑनलाइन नहीं आ पाता क्योंकि उन खातों का जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा डी.वी.डी. नहीं कराया गया है ताटी ने आगे कहा कि बैंकों की प्रक्रिया के तहत जब तक हितग्राहियों के बैंक खातों का डी.वी.डी. नहीं कराया जाता तब तक पेंशन की राशि संबंधित हितग्राहियों के बैंक खातों में जमा नहीं होगी जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि पेंशनधारी हितग्राहियो के साथ संबंधित बैंक अधिकारियों का रवैया भी संतोषप्रद नहीं रहता जिस कारण सही जानकारी के अभाव में हितग्राही पेंशन के लिए अनावश्यक बैंकों का चक्कर लगाते फिरते हैं ताटी ने सुझाव देते हुए कहा कि पेंशन पाने वालों में अधिकांश हितग्राही बुजुर्ग एवं दिव्यांग शामिल है जिस कारण उन्हें बैंक के माध्यम से पेंशन प्राप्त करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उनकी इस गंभीर समस्या के प्रति मानवीयता के आधार पर विचार करते हुए पेंशन राशि का नगद भुगतान किया जाना न्यायोचित होगा ताटी ने यह भी कहा कि इस पेंशन राशि का नगद भुगतान करने के लिए एक पांच सदस्यी कमेटी का गठन भी किया जाना चाहिए ताकि इस भुगतान की प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।