तिलक लगा,मुँह मीठा कर व हाथो की छाप लेकर किया नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत

बीजापुर – संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ कन्या रेसीडेंसियल स्कूल बीजापुर के सभा कक्ष में किया गया,जिसमें तीन संकुल पुजारीपारा अ, डिपोपारा,संजयपारा के नवप्रवेशी छात्र-छात्रा,शिक्षक एवम पालकगण सम्मिलित हुए

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया,नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर,वरिष्ठ पार्षद कलाम खान,पार्षद लक्ष्मण कडती, कविता यादव,संजय रिवानी,ललिता झाड़ी,मंडल संयोजक कैलाश रामटेके,संकुल प्राचार्य प्रभाकर राजा शर्मा और कमल दास झाड़ी सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम अत्यंत गरिमामई ढंग से संपन्न हुआ।सर्वप्रथम बच्चों को तिलक लगाकर,मुंह मीठा कर उनके हाथों की छाप लेकर उनका स्वागत करते हुए बच्चों को पुस्तक,गणवेश का वितरण किया गया,साथ ही जिला प्रशासन की ओर से दिए गए वेलकम किट जिसमें स्लेट,पेंसिल,कॉपी,shi,स्केच पेन आदि वस्तुएं प्रदान किया गया। कार्यक्रम उपरांत सभी बच्चों शिक्षकों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधि हेतु न्योता भोज का आयोजन भी संकुल परिवार की ओर से किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल समन्वयक राजेश मिश्रा,दिलीप दुर्गम,एम गटैया,नारायण मूर्ति,मनोज कोंड्रा,अमन रात्रे,अरुण पुनेम के साथ संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जगदलपुर-निजी स्कूलों के फीस को लेकर मनमानी बर्दास्त नहीं- छात्र नेता फैसल नवी

Thu Jul 4 , 2024
नहीं उगते पैसे पेड़ों पर इस बात को समझना होगा स्कूल प्रशासन को, शिक्षा के महत्व को समझे स्कूल प्रशासन अपने दायित्व को निभाएं ईमानदारी से शिक्षा का व्यापरीकरण न होने दे-फैसला नेवी विगत कुछ वर्षों से देखा जा रहा है कि निजी स्कूलों की मनमानी बढ़ती फीस को लेकर […]

You May Like

Breaking News