वन्दे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर इन्द्रावती सभाकक्ष में जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने किया सामूहिक गायन

बीजापुर 07 नवम्बर 2025। वन्दे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला कार्यालय स्थित इन्द्रावती सभाकक्ष में एक गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता सोम पुजारी, कलेक्टर संबित मिश्रा, जी. वेंकट, घासी राम नाग, श्रीनिवास मुदलियार सहित नगरपालिका के पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित जनों ने एक स्वर में राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन किया। देशभर में वन्दे मातरम् की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर किया गया, जिसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन के माध्यम से समस्त शासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों एवं अन्य संस्थाओं में किया गया। इसी क्रम में बीजापुर जिले में भी राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत स्थानीय कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें स्कूली बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का वातावरण देशभक्ति के जोश और उत्साह से सराबोर रहा।जिला कार्यालय के साथ-साथ जिला पंचायत, सभी शासकीय कार्यालयों, स्कूल-कॉलेजों एवं अशासकीय शिक्षण संस्थानों में भी वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया तथा माननीय प्रधानमंत्री जी का लाइव प्रसारण तन्मयता पूर्वक देखा गया।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like