जगदलपुर। बताया जा रहा है कि बीती रात धरमपुरा की ओर से दलपत सागर की तरफ एक कार जगदलपुर की ओर आ रही थी, जैसे ही कार चालक राम मंदिर को पार किया अचानक से नियंत्रण खोते हुए पेड़ में ठोकर मारते हुए दलपत सागर के अंदर जा घुसा। कार लॉक होने व बाहर से पानी का प्रेशर होने की वजह से उसका डोर खुल नही पाया और युवक अंदर फसे रहे जिसके बाद उनकी मौत हो गई
कोतवाली टीआई सुरेश कुमार जांगड़े ने बताया कि इस हादसे में एनएमडीसी में काम करने वाले अनुराग मसीह (34) निवासी भिलाई, सोहैल राय (35) निवासी कोलकाता और देवीदत्त होटा (34) निवासी रायपुर की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।