
जगदलपुर- अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग ने जानकारी देते हुए बताया की सामने एन.एच. 30 मेन रोड से आरोपी शंकर राम कश्यप उर्फ पण्डरू राम कश्यप पिता मनीराम कश्यप उम्र 34 वर्ष निवासी मंधोता सादूपारा थाना भानपुरी, जिला-बस्तर छ०ग० के द्वारा बोलेरो वाहन क्रमांक सी.जी. 22 पी. 3647 में सोनारपाल से जगदलपुर की ओर अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री हेतु परिवहन करते पकड़े जाने पर उक्त वाहन के सीट के नीचे 08 पेटी कार्टून में भरा गोवा अंग्रेजी शराब प्रत्येक ‘कार्टून में 50 नग पौवा कुल 400 नग अंग्रेजी शराब प्रत्येक पौवा 180 एम.एल. भरा हुआ प्रत्येक की कीमती 135/- रूपये जुमला मात्रा •72.000 एम.एल. (72 लीटर) जुमला रकम 54,000/- रूपये को बरामद आरोपी शंकर राम कश्यप उर्फ पण्डरू राम कश्यप को अवैधरूप से अंग्रेजी शराब रखने व परिवहन करते पाये जाने पर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। विवेचना के दौरान अन्य आरोपी यादो मांझी निवासी उसरी व लैखन मौर्य निवासी देवड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया मेमोरण्डम् * कथन के आधार पर दोनों आरोपियों से पृथक-पृथक आरोपी यादो मांझी से (1) 02 पेटी 12 नग (कुल 112 नग) अंग्रेजी गोवा शराब (पौवा) एम.पी. ब्राण्ड प्रत्येक 180 एम.एल. प्रत्येक की कीमती 135/-रूपये कुल मात्रा 20,160 एम.एल. (20 लीटर 160 एम.एल) जुमला कीमती 15,120/- रूपये शीलबंद (2) एक नग वीवों कंपनी का एन्ड्राईड मोबाईल जिसका आई.एम.ई.आई. नंबर 862495055861974/41, 862495055861966/411 जिसमें जियो कंपनी का सीम नंबर 8305099475 लगा हुआ है (3) नगदी रकम 1,00000 /- रूपये तथाम आरोपी लैखन मौर्य के कब्जे से (1) 02 पेटी 22 नग (कुल 122 नग) अंग्रेजी गोवा शराब (पौवा) एम.पी. ब्राण्ड प्रत्येक 180 एम.एल. प्रत्येक कीमती 135/- रूपये कुल मात्रा 21,960 एम.एल. (21 लीटर 960 एम.एल. जुमला कीमती 16,470/- रूपये शीलबंद (2) एक नग ओप्पो कंपनी का एन्ड्राईड मोबाईल जिसका आई.एम.ई आई. नंबर 864214068182213, 864214068182205 जिसमें जियो कंपनी का सीम नंबर 6262886241 लग • हुआ को जप्त किया गया। आरोपी यादो मांझी एवं लैखन मौर्य के खिलाफ अपराध घटित करने का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है

