शिविर में मिला बच्चों का जाति प्रमाण पत्र

जिला स्तरीय राजस्व शिविर का आयोजन जिला कार्यालय में सम्पन्न

बीजापुर 17 फरवरी 2024- कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के संवेदनशील पहल एवं दिशा-निर्देश में जिला कार्यालय परिसर से जिला स्तरीय राजस्व शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। जिले के सुदूर एवं दूरस्थ अंचलों के ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने सभी प्रकार के दस्तावेज सफलतापूर्वक उन तक पहुंचाने हेतु संवदेनशील पहल की जा रही है। इसी क्रम में किसानों, ग्रामीणों, विद्यार्थियों को उनके राजस्व संबंधी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को उपलब्ध कराने जिला स्तरीय राजस्व शिविर का आयोजन जिला कार्यालय के प्रांगण में आयोजित हुआ। कलेक्टर ने ग्रामीणों, हितग्राहियों से उनके समस्याओं एवं मांगो के संबंध में आवश्यक चर्चा किया। इसी दौरान गंगालूर के लच्छू हेमला ने बताया कि उनके दो बेटियों का शिविर के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र बन गया है। कलेक्टर ने जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता के बारे में बताया कि पढ़ाई के दौरान छात्रवृत्ति. उच्चतर कक्षाओं में प्रवेश एवं नौकरी सहित शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए आवश्यक है। इसी तरह फौती नामांतरण,ऋण पुस्तिका, प्रकरणों का निराकरण कर हितग्राहियों को शिविर के माध्यम से लाभान्वित किया गया। शिविर में बीजापुर निवासी मनीराम राणा को उनके जमीन का नवीन ऋण पुस्तिका मिला। मनीराम ने शिविर को बहुत फायदेमंद बताते हुए कहा कि बहुत पहले से ही मेरा ऋण पुस्तिका को दीमक लग गया था। कार्यालय के चक्कर काटना पडेगा करके मैने ऋण पुस्तिका का आवेदन नही किया लेकिन शिविर का आयोजन होने की जानकारी मिली और शिविर के माध्यम से मुझे त्वरित नवीन ऋण पुस्तिका प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन के इस संवेदनशील पहल के लिए मैं सदैव आभारी रहूंगा।

शिविर में जिला प्रशासन की पूरी टीम ने बेहतर समन्वय स्थापित कर लोगों के समस्याओं का निराकरण किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत हेमंत नरेश नंदनवार, एसडीएम बीजापुर पवन कुमार प्रेमी, तहसीलदार बीजापुर दुकालू राम ध्रुव सहित सभी अनुभाग के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार , राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी उपस्थित थे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अच्छी शिक्षा विकसित समाज का निर्माण करती है-अनुराग पाण्डेय

Sat Feb 17 , 2024
विभागीय आश्रम छात्रवासों के अधीक्षकों की समीक्षा बैठक सम्पन्न बीजापुर 17 फरवरी 2024- कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने जिले के समस्त आश्रम, छात्रावास, पोटाकेबिन आवासीय विद्यालय के अधीक्षक, मंडल संयोजको की समीक्षा बैठक लेते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा देना एक पुण्य कार्य है और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी मिली […]

You May Like